प्रदेश के तीन हजार धावक दौडेंगे

कल आठवीं अमरावती हाफ मैराथन

* 10 जगह वॉटर स्टेशन और अन्य सुविधाएं
अमरावती /दि.4 – अमरावती मैराथन असो.ने कल रविवार 5 अक्तूबर को राज्यस्तरीय हाफ मैराथन दौड का आयोजन किया है. जो सबेरे ठीक 6 बजे शिवाजी शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्रांगण से प्रारंभ होगी. अलग-अलग समूह में 5 से 21 किमी लंबी दौड रखी गयी है. जिसके लिए 10 जगहों पर वॉटर स्टेशन सहित विविध सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही. मैराथन असो के पदाधिकारियों ने बताया कि पुलिस बंदोबस्त सहित सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. अभी तक 3120 प्रविष्ठिया प्राप्त हुई है.
असो. पदाधिकारियों ने बताया कि 5 किमी का फिटनेस रन, 10 किमी और 21 किमी की हाफ मैराथन दौड रहेगी. जिसमें सभी भाग ले सकते हैं. 21 किमी के रूट का खुलासा करते हुए बताया कि शिवाजी डीएड कॉलेज मैदान से शुरू होकर यह दौड पंचवटी होते हुए वेलकम पॉइंट, बियानी चौक, गल्स हाईस्कूल चौक, गाडगे बाबा मंदिर वहां से फ्लाईओवर से कठोरा नाका, पोटे इंजि. कॉलेज से यु टर्न लेकर इसी मार्ग से शिवाजी कॉलेज पर पूर्ण होगी. 10 किमी का रूट पंचवटी से वेलकम पॉइंट, बियाणी चौक, गल्स हाईस्कूल चौक, गाडगे बाबा मंदिर, फ्लाईओवर से गाडगे नगर और वहां से यु टर्न लेकर शिवाजी कॉलेज मैदान पर आएगी.
यह सुविधाएं रहेगी
मैराथान में धावकों का उत्साह बढाने 2 जगह उनका तुतारी बजाकर स्वागत होगा. मैराथन शुरू होने से ठीक पहले स्टार्टींग पॉइंट पर झुंबा का आयोजन किया गया है. रूट में 10 जगह वॉटर स्टेशन रहेंगे. जहां पानी के साथ ही एनर्जाल, खजूर, चौकलेट, केले आदि दिए जाएंगे.

 

Back to top button