मिशन ‘फुटपाथ फ्रीडम’ अंतर्गत तीन ट्रक साहित्य जब्त
फुटपाथ खाली करने के लिए अभियान

* नागरिकों को चलने के लिए होगी सुविधा
अमरावती /दि.16-मनपा आयुक्त के ‘ मिशन फुटपाथ फ्रीडम’ अंतर्गत मंगलवार 15 जुलाई को सुबह 11.30 बजे से झोन क्रमांक 3 अंतर्गत दस्तुर नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. राजेंद्र कॉलोनी से मोती नगर मार्ग पर की गई कार्रवाई में सडक सहित फुटपाथ पर दुविधा निर्माण करनेवाले हाथगाडी, फ ल विक्रेता, लोखंडी पानठेले तथा होटल के बाहर बढाकर रखे शेड पर मनपा के अतिक्रमण दल द्बारा कडी कार्रवाई की गई.
इस अभियान में फुटपाथ पर रखा साहित्य भारी मात्रा में जब्त किया गया. कुछ अतिक्रमण की तोडफोड की गई. करीबन तीन ट्रक घर का साहित्य नष्ट किया गया है. यह कार्रवाई लगातार शुरू है. नागरिकों को पैदल चलने के लिए सार्वजनिक सडकों का अतिक्रमण मुक्त अभियान तेजी से चल रहा है. मनपा का अतिक्रमण दल, संबंधित विभाग के अधिकारी, पुलिस प्रशासन व अन्य कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से यह कार्रवाई सफल की. मनपा की तरफ से नागरिकों को आवाहन किया गया है कि वह स्वयंस्फूर्ति से अतिक्रमण हटाए अन्यथा कडी कार्रवाई की जाएगी. इस कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण दल प्रमुख श्याम चावरे, पुलिस विभाग की महिला कर्मचारी, निरीक्षक शहबान व मनपा कर्मचारियों द्वारा की गई.
* व्यवसायीक व हॉकर्स के कारण शहर के फुटपाथ जाम
शहर के फुटपाथ विविध व्यवसायीक तथा हॉकर्स ने घेर रखे है. इस कारण नागरिकों को बेवजह सडकों पर चलना पडता है. नागरिकों को चलने के लिए ही फुटपाथ की सुविधा दी गई है. इस कारण वर्तमान में शहर के फुटपाथ खुले करने की कार्रवाई की जा रही है.
-श्याम चावरे, अतिक्रमण निर्मुलन दल प्रमुख





