भीषण सडक हादसे में तीन महिलाओं की मौत, दो गंभीर

ट्रक व कार के बीच हुई जबरदस्त भिडंत

* लालगुडा परिसर में भीषण सड़क हादसा, मौके पर मचा हाहाकार
गढचिरोली/दि.31 – समीपस्थ लालगुडा क्षेत्र में आज सुबह करीब 11 बजे ट्रक और चारचाकी वाहन के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घटनास्थल पर चारों ओर खून फैल गया था और लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महामार्ग पर स्कोडा कार अचानक ही अनियंत्रित हो गई और उसकी सामने से आ रहे ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखचे उड़ गए. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, चारचाकी वाहन क्रमांक एमएच-01/एएच-5700 को एक महिला चला रही थी. मृतक सभी वसंत गंगाविहार क्षेत्र के निवासी रियाज मिस्त्री के परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. घायलों में एक छोटी बच्ची भी शामिल है, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों का अस्पताल में उपचार इलाज चल रहा है. वहीं इस हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई. स्थानीय नागरिकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. अधिकारियों के अनुसार, मृतकों की सटीक संख्या और पहचान अभी आधिकारिक रूप से घोषित नहीं की गई है.
इस भयंकर दुर्घटना के बाद पूरे परिसर में सन्नाटा और दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मार्ग पर तेज गति से चलने वाले वाहनों पर नियंत्रण के लिए सुरक्षा उपाय किए जाएं.

Back to top button