अलग-अलग घटनाओं में तीन युवकों की मौत
गोंदिया जिले में शोक की लहर

गोंदिया/दि.8 – गुरुवार, 8 जनवरी का दिन गोंदिया जिले के अर्जुनी-मोरगांव तहसील के लिए बेहद दुखद और भयावह साबित हुआ. तहसील के तीन अलग-अलग गांवों के तीन युवकों की एक ही दिन अलग-अलग घटनाओं में मौत हो गई. इन घटनाओं से पूरा इलाका स्तब्ध है और गांवों में शोक का माहौल बना हुआ है.
* मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तहसील के ताड़गांव निवासी संदीप वसंत नाकाडे (42) ने गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे अर्जुनी-मोरगांव रेलवे स्टेशन परिसर में गोंदिया-चंद्रपुर जा रही मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. संदीप नाकाडे विवाहित थे और अर्जुनी-मोरगांव में कृषि सेवा केंद्र का संचालन करते थे.
* खेत में करंट लगने से किसान की मौत
दूसरी घटना धाबेटेकड़ी/आदर्श गांव की है, जहां नंदेश्वर गजानन कापगते (35) नामक विवाहित युवक की खेत में स्थित विद्युत डीपी के पास करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे से गांव में शोक की लहर फैल गई. दोनों मृतकों के शवों को अर्जुनी-मोरगांव ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, जहां बड़ी संख्या में परिजन और ग्रामीण जमा हो गए. दोनों मामलों की जांच अर्जुनी-मोरगांव पुलिस कर रही है.
* सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत
तीसरी घटना में मोरगांव निवासी दुर्गेश वामन चौधरी (28) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. अविवाहित दुर्गेश किसी काम से दोपहिया वाहन से साकोली तहसील में रिश्तेदार के यहां गया था. गुरुवार दोपहर करीब 3:30 बजे चारगांव फाटे के पास ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इन तीनों घटनाओं से अर्जुनी-मोरगांव तहसील पूरी तरह दहल गई है और संबंधित गांवों में मातम पसरा हुआ है.
पेड़ से गिरकर किसान की मौत
तिरोडा थाना क्षेत्र के बिहिरीया गांव में पेड़ से गिरने से एक किसान की मौत हो गई. मृतक की पहचान मेघराज आत्माराम जमईवार (42) के रूप में हुई है. बुधवार शाम करीब 4:26 बजे वे अपने खेत में पेड़ पर चढ़कर गोंद (डिंक) इकट्ठा कर रहे थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वे नीचे गिर पड़े. गंभीर रूप से घायल मेघराज जमईवार को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गुरुवार 8 जनवरी को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर तिरोडा पुलिस थाने में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच पुलिस नायक श्रीरामे कर रहे हैं.





