सिटीलैंड में लूटपाट के लिए घूसे तीन युवक धरे गए
चायना चाकू व तलवार से लैस होकर सिटीलैंड में घूसे थे तीनों

* तीनों आरोपी मूलत: पश्चिम बंगाल निवासी, रिश्ते में भाई-भाई
* अपराध शाखा यूनिट-1 के दल ने लिया हिरासत में, जांच जारी
अमरावती/दि.12- बीती रात 9 बजे के आसपास तीन युवक नागपुर रोड स्थित सिटी लैंड नामक व्यापारिक संकुल में अचानक ही हाथों में चाकू व तलवार लहराते हुए घूसे और इस व्यापारिक संकुल के व्यापारियों को डराते-धमकाते हुए दहशत फैलाने लगे. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही शहर पुलिस की अपराध शाखा यूनिट-1 के दल ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर तीनों आरोपी युवकों को हिरासत में लिया. जिनके पास से एक चायना चाकू व एक तलवार सहित दो स्टेनलेस स्टील की रॉड एवं तीन मोबाइल जब्त किए. जिसके बाद पता चला कि, तीनों ही युवक एक-दूसरे के भाई है और तीनों भाई साथ मिलकर दहशतगर्दी मचा रहे थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पकडे गए तीनों युवक पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में बासुंदी थाना अंतर्गत नेमूखली गांव के निवासी है. जो फिलहाल जुनीबस्ती बडनेरा खाटीकपुरा परिसर में रह रहे है. इन तीनों युवकों के नाम अब्दुल कलाम गाजी सुन्नतअली गाजी (37), दईयान गाजी सुन्नतअली गाजी (22), अब्दुल फारुख गाजी सुन्नतअली गाजी (27) बताए गए है. जिन्हें अपराध शाखा यूनिट-1 के दल ने गिरफ्तार करने के साथ ही आगे की जांच व कार्रवाई के लिए नांदगांव पेठ पुलिस के हवाले कर दिया.
यह कार्रवाई शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त रमेश धुमाल व गणेश शिंदे, सहायक पुलिस आयुक्त शिवजी बचाटे व अरुण पाटिल के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-1 के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में एपीआई मनीष वाकोडे व इमरान नाईकवडे, एएसआई अशोक वाटाणे व युसूफ सौदागर, पोहेकां फिरोज खान, सतीश देशमुख, मंगेश लोखंडे, सचिन बहाले व प्रशांत मोहोड, नापोकां नाझीमउद्दीन सैयद, विकास गुढधे व सचिन भोयर, पोकां सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, रंजित गावंडे, रुपेश काले व नरेश मोहरिल, चालक पोहेकां अलिमोद्दीन खतिब, चालक पोकां किशोर खेंगरे व अशोक खंगार के पथक ने साईबर पुलिस की तकनीकी सहायता लेते हुए की.





