वैनगंगा नदी में तीन युवक डूबे, दो के शव मिले
तीसरे की तलाश जारी, बालाघाट जिले की घटना

गोंदिया/दि. 14 – वैनगंगा नदी पर नहाने के लिए गए तीन युवक नदी में डूबने की घटना मंगलवार 12 अगस्त की शाम 6.30 बजे के दौरान बालाघाट जिले के रामपायली तहसील में घटित हुई. मंगलवार को अंधेरे के कारण नदी में डूबे युवकों का खोज अभियान नहीं चलाया जा सका था. इस कारण बुधवार 13 अगस्त को सुबह से वैनगंगा नदी में पुलिस व आपदा व्यवस्थापन विभाग की सहायता से अभियान चलाया गया. दोपहर तक दो युवकों के शव मिले तथा एक युवक की तलाश जारी थी.
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले के वारासिंगनी पुलिस ने बताया कि नदी में डूबनेवाले युवकों के नाम बालाघाट जिले के बेनी ग्राम निवासी मोहित महेश बुर्डे (20), अखिल चमनलाल बुर्डे (21) और भंडारा जिले के तुमसर निवासी राकेश नंंदनवार है. मंगलवार की शाम 5 बजे के दौरान अखिल के पिता चमनलाल बुर्डे के साथ महेश, अखिल और राकेश नामक तिनों युवक रामपायली तहसील के वैनगंगा नदी पर नहाने के लिए गए थे. उनकेे साथ अखिलेश के पिता चमनलाल बुर्डे भी थे. नदी में नहाते समय अचानक तीनों युवक गहरे पानी में गए और डूब गए. यह देख अखिल के पिता चमनलाल ने उन्हें बचाने का प्रयास किया. लेकिन वे तीनों युवकों में से किसी को बचा नहीं सके. तीनों युवक पानी के तेज प्रवाह में बह गए. इस घटना की जानकारी गांव में हवा की तरह फैल गई. इस कारण ग्रामवासी घटनास्थल पर बडी संख्या में जमा हो गए. इस घटना से मृतक युवकों के परिवार में शोक व्याप्त है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल पहुंच गया और उन्होंने बालाघाट जिले के आपदा व्यवस्थापन दल को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही आपदा व्यवस्थापन का दल घटनास्थल आ पहुंचा और खोज अभियान शुरू किया गया. लेकिन मंगलवार को अंधेरा हो जाने के कारण नदी में डूबे युवकों का पता नहीं चल पाया. इस कारण बुधवार 13 अगस्त को सुबह से खोज अभियान शुरू किया गया. तब मोहित बुर्डे और अखिल बुर्डे नामक युवकों के शव दोपहर में बरामद हुए लेकिन भंडारा जिले के राकेश नंदनवार का पता नहीं लग पाया था.
* भुजली उत्सव के लिए गया था राकेश
बालाघाट जिले में रक्षाबंधन के बाद भुजली उत्सव मनाया जाता है. इसके लिए राकेश नंदनवार भंडारा जिले से बालाघाट जिले में रिश्तेदार के यहां गया था. मंगलवार की शाम को तीनों युवक चमनलाल बुर्डे के साथ नहाने के लिए वैनगंगा नदी पर गए थे. तब यह हादसा हुआ.





