दुपहिया पर सवार तीन युवक उडानपुल से नीचे गिरे, दो की मौत

चंद्रपुर शहर की घटना, एक जख्मी युवक अस्पताल में भर्ती

चंद्रपुर /दि. 9– शहर के नवनिर्मित बाबुपेठ उडानपुल पर दुपहिया को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया पर सवार तीन युवक पुल के नीचे गिर गए. इस हादसे में दो युवकों की मृत्यु हो गई तथा एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. उसकी हालत चिंताजनक बताई जाती है. यह घटना शनिवार 7 दिसंबर को दोपहर में घटित हुई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जख्मी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. मृतक युवकों के नाम भद्रावती तहसील के माजरी ग्राम निवासी आर्यन विठ्ठल मेश्राम (17) और रवि उर्फ साहिल संजय ढवस (21) है. जबकि जख्मी का नाम चिमूर निवासी सुयोग सुरेश डांगे है. बताया जाता है कि, मृतक और जख्मी युवक एमएच 34-सीएस-8138 क्रमांक की दुपहिया पर सवार होकर बाबुपेठ उडानपुल पर से चंद्रपुर शहर की तरफ आ रहे थे. उनके वाहन को उडानपुल पर अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, तीनों युवक दुपहिया से पुल के नीचे फेंके गए. इसमें दुपहिया चालक आर्यन मेश्राम की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि रवि ढवस की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. सुयोग डांगे की हालत गंभीर रहने से उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के बाद आरोपी वाहन चालक ने घटनास्थल से पलायन कर लिया. चंद्रपुर शहर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

* पुल पर उपाययोजना करने की मांग
दो माह पूर्व शुरु हुए इस नए उडानपुल पर शनिवार को यह दुर्घटना घटित हुई. तेजरफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन युवक उडानपुल से नीचे फेंके गए. इसमें दो की मृत्यु हो गई. जबकि एक पर उपचार चालू है. इस उडानपुल पर सुरक्षा के दृष्टि से उपाययोजना करने की मांग परिसर के नागरिकों ने की है.

 

Back to top button