अकोला में चायनीज मांजा से कटा गला
युवक की हालत नाजुक

अकोला/ दि. 25- मूर्तिजापुर के उडानपुल पर आज सबेरे एक युवक का चायनीज मांजा से गला बुरी तरह कट गया. उसका नाम रवीन्द्र नवघरे बताया गया है. खून से लथपथ हालत में नवघरे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार किया गया. हालत चिंताजनक रहने से रवीन्द्र को अकोला रेफर किया गया. अब निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है. रवीन्द्र लाखपुरी से मूर्तिजापुर की ओर से जा रहे थे. उस समय चायना मांजे की चपेट में आ गये. खून से पूरी तरह भर गये रवीन्द्र को रास्ते से जाते लोगों ने तत्काल अस्पताल में दाखिल किया. बता दें कि पिछले वर्ष चायनीज मांजा से गला कटने के कारण एक व्यक्ति की जान चली गई थी . अभी भी रवीन्द्र की दशा नाजुक बताई जा रही है.





