अकोला में टोल नाके पर गुंडागर्दी, वाहन चालक की बेरहमी से पिटाई

अकोला/दि.26 – टोल नाकों पर बढ़ते विवाद अब कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर चुनौती बनते जा रहे हैं. अकोला-वाशीम मार्ग पर स्थित सावरखेड टोल नाके पर टोल कर्मियों की दबंगई का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मामूली विवाद के बाद टोल कर्मचारियों ने एक वाहन चालक की पाइप, लाठी और डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे वाहन चालकों में तीव्र आक्रोश है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाशीम जिले के मालेगांव से अकोला की ओर जा रहे एक वाहन चालक का टोल भुगतान को लेकर टोल नाके के कर्मचारियों से विवाद हुआ. विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और कर्मचारियों ने वाहन चालक पर हमला कर दिया. मारपीट इतनी गंभीर थी कि पीड़ित को बुरी तरह चोटें आईं. घटना का वीडियो सामने आने के बाद टोल नाके पर कर्मचारियों की मनमानी और दबंगई पर सवाल खड़े हो गए हैं. स्थानीय नागरिकों का कहना है कि इस टोल नाके पर पहले भी ऐसे विवाद और दुर्व्यवहार की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई.
इस मामले में पीड़ित वाहन चालक ने पातूर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. हालांकि घटना के स्पष्ट कारणों को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो सकी है.
महामार्गों पर बने टोल नाके वाहन चालकों के लिए दिन-ब-दिन परेशानी का कारण बनते जा रहे हैं. टोल वसूली के नाम पर कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे दुर्व्यवहार और अब खुली गुंडागर्दी से वाहन चालकों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है. वाहन चालकों ने आरोप लगाया है कि टोल संचालन से जुड़े सरकारी नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है. पीड़ित और अन्य वाहन चालकों ने दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस घटना के बाद टोल नाकों पर सुरक्षा व्यवस्था और कर्मचारियों की जवाबदेही को लेकर प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं.

Back to top button