बाघ गणना 16 नवंबर से

समय सारणी घोषित

 * 6 बाघ प्रकल्पों में तैयारी
अमरावती/ दि. 7 – एनटीसीए के निर्देशानुसार राष्ट्रीय बाघ प्रगणना आगामी 16 नवंबर से शुरू हो रही है. जिससे अमरावती के मेलघाट सहित 6 बाघ प्रकल्पों में तैयारी तेज हो गई है. प्रगणनना 25 जनवरी तक चलेगी. बाघों के बारे में डेटा संकलित किया जा रहा है. इस संबंध में अधिकृत समय सारणी मुख्य संरक्षक (वन्यजीव) पश्चिम मुंबई ने जारी की है.
* फेज वन और कैमरा ट्रैप
पहले और तीसरे चरण के गणना कार्यक्रम क्रियान्वयन हेतु समय तय किया गया है. 15 नवंबर तक फेज वन आर कैमरा ट्रैप अभ्यास के रूप में डाटा संकलन हेतु फिल्ड स्टॉप तथा डेटा कलेक्शन प्रशिक्षण किया जा रहा है. इसके अगले चरण में जानकारी एकत्र करना, बाघों के पदचिन्ह जमा करना, सर्वेक्षण और पैदल घूमकर एवं कैमरा ट्रैप से जानकारी लेना आदि काम होने हैं. बाघ प्रकल्प, अभ्यारण्य, कारीडोर, प्रादेशिक एफडीसीएम क्षेत्र शामिल करना आदि काम भी होने हैं.
गत अगस्त में वाइल्ड लाइफ इन्स्टीट्यूट की देहरादून उत्तराखंड में नोडल अधिकारी बैठक हो चुकी है. सितंबर में पेंच बाघ परियोजना में प्रशिक्षण कार्यशाला हो चुकी है. एसआयटीई 206 प्राप्त निर्देशों के आधार पर बाघ प्रगणना का कार्य होने जा रहा हैं.
* क्या कहते हैं नोडल अधिकारी
नोडल अधिकारी डॉ. जीतेन्द्र रामगांवकर ने कहा कि बाघ प्रगणना की तैयारी शुरू है. अगले सप्ताह 16 नवंबर से 25 जनवरी तक यह कार्य होगा. तीन वर्ष पूर्व हुई प्रगणनना में बाघों की संख्या 444 देखी गई थी. डॉ. रामगांवकर ने बताया कि इस बार निश्चित ही संख्या बढनेवाली है.

Back to top button