चिखलदरा के आसपास बाघ का विचरण

पुलिस व वन्यजीव विभाग ने बढाई गश्त

* पर्यटकों को सतर्क रहने हेतु जारी किया अलर्ट
चिखलदरा /दि.26 – इस समय चिखलदरा शहर के पास स्थित गाविलगढ एवं लाँग पॉइंट सहित आसपास के परिसर में बाघ घूम रहा है, जिस पर मेलघाट वन्यजीव विभाग (परतवाडा) अंतर्गत गाविलगढ वन्यजीव विभाग के 10 ट्रैप कैमरों द्वारा नजर रखी जा रही है और इसमें से कुछ कैमरों में उक्त बाघ दिखाई दिया है. परंतु उस बाघ की अब तक निश्चित तौर पर पहचान नहीं हुई है, लेकिन ट्रैप कैमरों ने इस परिसर में बाघ का विचरण जारी रहने पर मुहर लगाई है. ऐसे में वन्यजीव विभाग एवं पुलिस विभाग ने इस परिसर में अपनी गश्त बढाने के साथ ही पर्यटकों को सावधान व सतर्क रहने हेतु कहा है.
इस संदर्भ में पुलिस एवं वन्यजीव विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट में कहा गया है कि, चिखलदरा में पर्यटकों ने शाम के बाद कहीं भी बाहर नहीं घुमना चाहिए और किसी भी सुनसान स्थान या पॉइंट पर भी नहीं जाना चाहिए. इसके साथ ही वन्यजीव विभाग एवं पुलिस द्वारा चिखलदरा शहर में जगह-जगह पर ऐसे फलक भी लगा दिए गए. साथ ही गाविलगढ वन्यजीव विभाग के अधिकारी व कर्मचारी दिनरात पेट्रोलिंग करते हुए पर्यटकों को आवश्यक निर्देश दे रहे है. इसके अलावा चिखलदरा पुलिस भी लगातार गश्त पर है और चिखलदरा शहर के बाजार को रात 9 बजे ही बंद कराया जा रहा है. इन सबके साथ ही पर्यटकों सहित नागरिकों को यह निर्देश भी दिया गया है कि, किसी भी तरह का कोई वन्यजीव दिखाई देते ही उसकी सूचना तुरंत वन्यजीव विभाग एवं पुलिस विभाग को दी जाए.

* चिखलदरा से सटे जंगल परिसर में इस समय एक बाघ द्वारा विचरण किया जा रहा है. इस परिसर में बाघ पर नजर रखने हेतु 10 ट्रैप कैमरे लगाए गए है. साथ ही वन्यजीव विभाग सहित पुलिस द्वारा लगातार गश्त की जा रही है और पर्यटकों सहित नागरिकों को आवश्यक निर्देश भी दिए जा चुके है.
नरेश इवनाते
आरएफओ, चिखलदरा.

Back to top button