गव्हाणकुंड में हुए बाघ के दर्शन

वरूड/दि.12 – समीप के श्रीक्षेत्र गव्हाणकुंड के कपिलेश्वर देवस्थान के पास बुधवार की रात 9 बजे के दौरान कुछ लोगों को बाघ के दर्शंन हुए. इस कारण परिसर में दहशत का वातावरण निर्माण हो गया है.
गव्हाणकुंड निवासी महादेव परतेकी नामक व्यक्ति दुपहिया वाहन से गोरेगांव जा रहे थे तब उन्हें कपिलेश्वर देवस्थान के पास बाघ दिखाई दिया. वहां से वे तत्काल गव्हाणकुंड गांव लौटे और बस स्टैंड के पास रहनेवाले ग्रामवासियों को इसकी जानकारी दी. 3-4 दिन पूर्व संदीप उईके नामक किसान शाम के समय खेत में चौकीदारी के लिए जा रहा था तब उसे भी बाघ दिखाई दिया था. बाघ के दर्शन होने से गव्हाणकुंड के नागरीक भयभीत है. वन विभाग द्बारा उपाययोजना करने की मांग नागरिकों द्बारा की गई है.

Back to top button