अमरावती-तिरूपति एक्सप्रेस की समयावधि बढाई गई

अब यात्रियों को मिलेगी 29 जनवरी तक सुविधा

अमरावती/दि.1 – तिरूपति बालाजी मंदिर में देशभर से श्रध्दालूओं की भीड रहती हैं. अमरावती- तिरूपति एक्सप्रेस शुरू हो गई हैं. इस ट्रेन की समयावधि समाप्त हो गई थी. लेकिन 9 वर्ष में होनेवाली श्रध्दालूओं की भीड देखते हुए अमरावती- तिरूपति एक्सप्रेस की 29 जनवरी 2026 तक अवधि बढाई गई हैं.
ट्रेन नंबर 12766 अमरावती-तिरूपति एक्सप्रेस यह आरामदेह व सुविधा की रहने से इस ट्रेन से बडी संख्या में श्रध्दालु तिरूपति सफर करते है. अमरावती से यह ट्रेन हर सोमवार और गुरूवार को सुबह 6.45 बजे रवाना होती है. पश्चात 8 बजे अकोला पहुंचती है. दूसरे दिन सुबह 6.25 बजे तिरूपति पहुंचती हैं. इसी तरह तिरूपति से मंगलवार और शनिवार को ट्रेन नंबर 12765 तिरूपति-अमरावती एक्सप्रेस दोपहर 3.45 बजे रवाना होती है. और अमरावती दूसरे दिन दोपहर 3.10 बजे पहुंचती है. बीच में अमरावती से तिरूपति एक्सप्रेस अमरावती से बंद हो गई थी. वह अकोला से शुरू थी. लेकिन यात्रियों के अनुरोध पर मध्य रेलवे ने उसे फिर से अमरावती से शुरू किया है.

Back to top button