हत्या के मामले में आरोपी टिंग्या की निर्दोष बरी
सेवन पीएम बार के सामने घटी थी घटना

अमरावती/दि.21-सात वर्ष पहले सेवन पीएम बार के सामने घटीत हत्याकांड में अमरावती जिल्हा व सत्र न्यायालय ने अपना फैसला सुनाते हुए तीन आरोपियों को बरी कर दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में बडनेरा रोड पर स्थित सेवन पीएम बार के सामने एक मामूली विवाद होनेपर माया नगर निवासी विजय लखनलाल गुजर की चाकू मारकर हत्या की गयी थी. इस मामले में राजापेठ पुलिस ने रवि उर्फ टिंग्या चरणदास नंदेश्वर, मनोज सावंत व दीपक मारवाडी को आरोपी बनाते हुए तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 302, 34 के तहत मामला दर्ज किया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए राजापेठ पुलिस ने इस मामले की गहराई से जांच कर तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया था. मामला अमरावती जिला व सत्र न्यायालय क्र.5 की दहलीजपर जाने के बाद 15 गवाहदारों की गवाही की जांच की गयी. न्यायालय ने इस मामले में सरकारी पक्ष और बचाव पक्ष की पैरवी होने के बाद तीनों आरोपियों को सबुतों के अभाव में बरी कर दिया. मामले में मुख्य आरोपी रवि उर्फ टिंग्या नंदेश्वर की और से एड. गजानन तांबडकर ने सफल पैरवी की. वही सहयोगी एड. स्वाती पांचबुद्धे, एड. शब्बीर शेख, एड. गजानन जामोदकर, ऍड. गौरव मोहोड ने साथ दिया.





