तिरंगा रैली, वंदे मातरम के जयघोष से गूंज उठा टेब्रूगांव
ध्वजारोहण कर विद्यार्थियों के साथ ग्रामवासियों का स्नेह भोजन

* देशभक्ति गितों पर विद्यार्थियों ने किया आदिवासी नृत्य
चिखलदरा /दि. 19 – जय… ऐसे नारों के साथ पहली बार स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत हुई. जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के कक्षा एक से चार तक के विद्यार्थियों ने गांव में तिरंगा परेड निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया. उन्होंने ग्रामीणों को तिरंगा झंडा बांटा और वंदे मातरम के नारे लगाकर पूरे क्षेत्र में देशभक्ति की भावना जगाई. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ ग्रामीणों ने तिरंगा परेड में भाग लिया.
आदिवासी बहुल गांव टेंबरू में जिला परिषद प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा परेड निकालकर स्वच्छता, हर घर तिरंगा, सफाई का संदेश दिया. वंदे मातरम… भारत माता की जय या जय के नारों से इलाका देशभक्तिमय हो गया. इस अवसर पर भारत माता और क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले की वेशभूषा क्रमशः रजनी कास्डेकर और ममता चिमोटे द्वारा धारण किए जाने से तिरंगा परेड आकर्षक बन गई. इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, पुरुषों, महिलाओं और युवाओं ने भाग लिया और देश के स्वतंत्रता दिवस पर अपनी देशभक्ति व्यक्त की. गांव की गलियों से गुजरी तिरंगा परेड ने ग्रामीणों में जोश भर दिया. स्वतंत्रता दिवस की सफल योजना और आयोजन स्कूल के प्रधानाध्यापक महेश ठाकरे के मार्गदर्शन में किया गया. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, मुख्यमंत्री के प्रशिक्षु सुरेश चिमोटे, ग्राम पंचायत सदस्य मुन्ना कास्डेकर और अन्य ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
* देशभक्ति गीत पर छात्रों का आदिवासी नृत्य
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, ध्वजारोहण समारोह के बाद, स्कूली छात्रों ने देशभक्ति गीत पर आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया. इसमें गाँव की महिलाओं, पुरुषों और युवाओं ने भी नृत्य में हिस्सा लिया. नृत्य में डूबी नन्हीं बच्ची सचमुच देशभक्ति में डूब गई.
* छात्रों और ग्रामीणों के लिए दोपहर का भोजन
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश ठाकरे ने विद्यार्थियों और ग्रामीणों के लिए स्नेहभोज का आयोजन किया.इस अवसर पर विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने देशभक्ति गीत गाते हुए नेहभोज का आनंद लिया.





