प्रताडना से तंग आकर मैनेजर ने दी जान

अकोला/दि.19 – अकोला शहर के लैपटॉपके शोरूम के मैनेजर ने अपने मालिक की लगातार प्रताडना से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने शोरूम संचालक और उसके एक साथी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया है. यह घटना गुरूवार को अकोला के खदान थाना क्षेत्र में हुई. आत्महत्या करनेवाले मैनेजर का नाम प्रवर्ज गोपाल सिरसाठ (40) है. .
जानकारी के मुताबिक प्रवर्ज सिरसाठ यह शहर के जानेमाने लैपटॉप शोरूम में मैनेजर के तौर पर काम करता था. मानसिक तनाव के चलते उसने ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति 3 साल से राजेश शिंगडे के लैपटॉप शोरूम में कार्यरत था. पिछले कुछ माह से शिंगने उन्हें मानसिक रूप से परेशान कर रहा था. मृतक की पत्नी के मुताबिक राजेश शिंगडे ने उनके पति पर एक लैपटॉप चोरी करने का झूठा आरोप लगाया था. इसी बहाने वह बार-बार उसे अपमानित करता था और दबाव डालता था. इतना ही नहीं बल्कि उसने प्रवर्ज का मोबाईल फोन भी छिन लिया था. इन प्रताडनाओं से प्रवर्ज काफी परेशान था और आखिरकार उसने आत्महत्या कर ली. शिकायत के आधार पर खदान पुलिस ने शोरूम संचालक राजेश शिंगडे और उसके एक दोस्त के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button