अप्रैल तक दौडेगी तिरुपति एक्सप्रेस
विशेष उत्सव ट्रेनों का विस्तार

अमरावती प्रतिनिधि/दि.५ – मध्य रेलवे द्बारा उत्सव विशेष ट्रेनों को विस्तार किया गया है. इसके तहत अमरावती-तिरुपति विशेष ट्रेन क्रमांक 02765 तिरुपति से अमरावती 19 जनवरी से सप्ताह में हर मंगलवार व शनिवार को 30 मार्च तक दौडेगी. उसी प्रकार अमरावती से तिरुपति ट्रेन क्रमांक 02766, 21 जनवरी से सप्ताह में सोमवार से गुरुवार 1 अप्रैल तक दौडेगी. इसी तरह हैदराबाद से जयपुर विशेष उत्सव ट्रेन क्रमांक 02720 हैदराबाद से जयपुर 20 जनवरी से हर सप्ताह सोमवार और बुधवार को 31 मार्च तक दौडेगी. ट्रेन क्रमांक 02719 जयपुर से हैदराबाद 22 जनवरी से हर सप्ताह बुधवार और शुक्रवार को 2 अप्रैल तक चलेगी. इन ट्रेनों के स्टॉपेज का विरतण रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है. केवल कन्फर्म टिकिट वाले यात्रियों को ही विशेष ट्रेन में सफर की अनुमति है. यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा व गंतव्य स्थानों पर कोविड 19 संबंधी सभी नियमों का पालन अनिवार्य है.





