पैरोल पर छूटने पत्नी के बीमारी के फर्जी वैद्यकिय प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए
आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे मध्य प्रदेश के कैदी का कारनामा

* फ्रेजरपुरा थाने में मामला दर्ज
अमरावती /दि.9- स्थानीय मध्यवर्ती कारागृह में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहें मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के एक कैदी द्बारा पैरोल पर छूटने के लिए पत्नी की बिमारी के फर्जी वैद्यकिय प्रमाणपत्र प्रस्तुत किए जाने का मामला प्रकाश में आया हैं. मामला प्रकाश में आते ही संबंधित कैदी के खिलाफ दर्ज की गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैें. संबंधित कैदी का नाम राजू उर्फ मुकेश पूनमचंद डोंगरे उर्फ पटेल (43) हैें.
जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के पंधाना तहसील में आनेवाले बगमार ग्राम निवासी राजू उर्फ मुकेश पूनमचंद डोंगरे उर्फ पटेल (43) को बुलढाणा जिले के मलकापुर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय द्बारा वर्ष 2012 में हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा और 4 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई हैं. आरोपी राजू डोंगरे स्थानीय मध्यवर्ती कारागृह में सजा भुगत रहा हैं. कैदी क्रमांक सी/ 4864 राजूू उर्फ मुकेश डोंगरे ने जेल से पैरोल पर छूटने के लिए अपनी पत्नी की बिमारी के फर्जी वैद्यकिय प्रमाणपत्र बनवाए और उसे कारागृह प्रशासन के सामने प्रस्तुत कर अपनी पत्नी के वैद्यकिय उपचार के लिए नियमित अभीवचन मिलने का अनुरोध किया. कागजपत्रों की जांच करने पर वह फर्जी पाए गए. इस कारण वरिष्ठों के निर्देश पर मध्यवर्ती कारागृह के सिपाही नंदकिशोर डोकरमारे द्बारा फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने कैदी राजू उर्फ मुकेश डोंगरे के खिलाफ बीएनएस की धारा 336 (3), 340 (2) के तहत मामला दर्ज किया हैें.





