साहूकार का कर्ज चुकाने किसान ने कंबोडिया जाकर बेची किडनी !
चंद्रपुर जिले की घटना

* 4 साहूकार गिरफ्तार, दो फरार
नागभीड /दि.17 -नागभीड तहसील के गांव मिंथुर के एक किसान को अवैध साहूकारों से लिये गए एक लाख रुपए का कर्ज चुकाने के लिए करीब 74 लाख रुपए चुकाने पडे. इसके लिए उसे साहूकारों ने खेत बेचने के साथ-साथ अपनी किडनी बेचने पर मजबूर किया, इस अमानवीय अत्याचार का चौकाने वाला मामला सामने आने के बाद पुलिस ने 4 अवैध साहूकारों को गिरफ्तार किया है. अन्य दो फरार है.
हैरत की बात यह है कि साहूकारों ने कंबोडिया जाकर किडनी बेच दी. पीडित किसान का नाम रोशन शिवदास कुले (35) है. इस मामले में मंगलवार को ब्रह्मपुरी पुलिस स्टेशन में 6 लोगों के खिलाफ धारा 102 (ब), 326, 342, 294, 387, 506, 34 भादंवि और धारा 39, 44 महाराष्ट्र साहूकारी अधिनियम 2014 के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में मनीष पुरुषोत्तम उरकुडे, किशोर रामभाउ बावनकुले, लक्ष्मण पुंडलिक उरकुडे, प्रदीप रामभाउ बावनकुले, संजय विठोबा बल्लारपुरे का समावेश है.
पीडित किसान का कहना है कि, साहूकारों का कर्ज लौटाने के लिए उसने किडनी बेचकर कर्ज चुकाने का फैसला किया, इसके लिए उसने सोशल मीडिया पर खोजबीन की और कंबोडिया गया. इससे पहले कोलकाता में उसकी जरूरी जांच की गई. रोशन ने पुलिस को बताया कि उसने कंयोडिया में आठ लाख रुपये में किडनी बेची थी. यह राशि भी साहूकारों ने छीन ली. पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातकडे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी राकेश जाधव के मार्गदर्शन में ब्रह्मपुरी और नागभीड पुलिस आगे की जांच कर रही है.





