चुनाव जीतने सत्ताधारी बांट सकते हैं पैसा, किराणा
सांसद बलवंत वानखडे ने व्यक्त की आशंका

* महापालिका चुनाव 2026 का मतदान कल
अमरावती/ दि. 14- जिले के सांसद और कांग्रेस नेता बलवंत वानखडे ने महापालिका चुनाव मतदान की पूर्व संध्या आशंका जाहीर की कि सत्तापक्ष के लोग वोटों के लिए बडे प्रमाण में पैसा और किराणा सामग्री का वितरण कर सकते हैं. क्योंकि पालिका चुनाव में भी सत्तापक्ष ने ऐसा करने का आरोप सांसद वानखडे ने किया.
वानखडे ने कहा कि सत्तापक्ष को एहसास हो गया कि आखरी दिन पैसे और किराणा दिए बगैर चुनाव नहीं जीता जा सकेगा. वानखडे ने आरोप लगाया कि राज्य को लूटा जा रहा है और इस प्रकार गलत मार्ग का अवलंब चुनावों में हो रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन खासकर चुनाव आयोग से अमरावती मनपा का इलेक्शन पारदर्शी और सत्ताधारियों के दबाव में आए बगैर करवाने का आवाहन भी किया.