आज शाम अहिल्यादेवी होलकर त्रि-शताब्दी जयंती महोत्सव

सांस्कृतिक भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन

अमरावती/दि.29 – राज्य के सांस्कृतिक कार्य विभाग एवं सांस्कृतिक कार्य संचालनालय द्वारा पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर की त्रि-शताब्दी जयंती वर्ष निमित्त आज शाम 6 बजे संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर के जीवनचरित्र पर आधारित पोवाडा, संगीत व नाट्य इत्यादी प्रयोगात्मक कला का प्रस्तुतिकरण होगा.
इस अवसर पर राज्य के राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सूचना तकनीक व सांस्कृतिक कार्य मंत्री एड. आशीष शेलार, राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल बोंडे, अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के सांसद बलवंत वानखडे, वर्धा निर्वाचन क्षेत्र के सांसद अमर काले, विधान परिषद सदस्य किरण सरनाईक, धीरज लिंगाडे व संजय खोडके, विधायक रवि राणा, सुलभा खोडके, प्रताप अडसड, केवलराम काले, प्रवीण तायडे, राजेश वानखडे, उमेश यावलकर व गजानन लवटे, संभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल, जिलाधीश आशीष येरेकर, शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, जिप सीईओ संजीता महापात्र व मनपा आयुक्त सचिन कलंत्रे प्रमुख रुप से उपस्थित रहेंगे, इस आशय की जानकारी मुख्यमंत्री व सांस्कृतिक कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव विकास खारगे तथा सांस्कृतिक कार्य संचालनालय के संचालक विभिषण चवरे द्वारा दी गई है.

Back to top button