मनपा प्रारुप रचना पर आपत्तियों पर आज सुनवाई का रहा दूसरा दिन

आपत्ति उठानेवाले 23 गैरहाजिर

* आज 50 में से केवल 27 आवेदक ही सुनवाई में पहुंचे
* पहले दिन भी 40 में से केवल 30 आवेदक ही पहुंचे थे
अमरावती/दि.18 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु प्राप्त कुल 133 आपत्तियों व आक्षेपों पर कल बुधवार 17 सितंबर से सुनवाई का काम शुरु हुआ. जिसके तहत कल जहां पहले दिन 133 में से 40 आपत्तियों को सुनवाई हेतु लिया गया. वहीं आज सुनवाई के दूसरे दिन आपत्ति क्रमांक 41 से आपत्ति क्रमांक 90 तक कुल 50 आपत्तियों व आक्षेपों को सुनवाई हेतु ‘ऑन बोर्ड’ लिया गया. लेकिन इस समय इसमें से केवल 27 आवेदक ही सुनवाई के समय उपस्थित रहे, जिनकी आपत्तियों पर सुनवाई का काम पूरा हुआ. वहीं आपत्ति दर्ज करानेवाले 23 लोग आज सुनवाई के समय जिलाधीश कार्यालय पहुंचे ही नहीं. ऐसे में कहा जा सकता है कि, खुद आपत्ति दर्ज करानेवाले लोगों द्वारा ही उनकी आपत्तियों पर हो रही सुनवाई को लेकर अनास्था व अरुचि दिखाई जा रही है. संभवत: यही वजह है कि, कल 40 में से केवल 30 आवेदक ही सुनवाई हेतु पहुंचे थे. वहीं आज 50 में से केवल 27 लोग ही आपत्तियों पर सुनवाई के लिए पहुंचे और इन दो दिनों के दौरान 90 में से 33 आपत्तियां दर्ज करानेवाले लोग गैरहाजिर रहे. वहीं अब कल 19 सितंबर को इस सुनवाई के तीसरे व अंतिम दिन शेष 43 आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई की जाएगी. जिसके उपरांत सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई का काम पूरा करने के उपरांत जिलाधीश कार्यालय व मनपा प्रशासन द्वारा अपनी सिफारिशों के साथ अंतिम प्रभाग रचना के प्रस्ताव को नगर विकास विभाग के जरिए मान्यता व मंजूरी हेतु राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेजा जाएगा. जिसके उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम प्रभाग रचना घोषित करने के साथ ही मनपा के चुनाव की अधिसूचना भी जारी की जाएगी.
जिलाधीश कार्यालय के नियोजन भवन में आज दूसरे दिन की सुनवाई के समय जिलाधीश आशीष येरेकर व मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के साथ ही नगर विकास विभाग व मनपा के निर्वाचन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे. जिन्होंने प्रत्येक आपत्ति को संबंधित प्रभाग का नक्शा विशालकाय स्क्रिन पर देखते हुए सुना और आपत्ति दर्ज करानेवालों का पक्ष भी जाना. इस तरह से आज एक-एक कर सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई का काम पूरा किया गया. वहीं अब कल आपत्ति क्रमांक 91 से 133 पर सुनवाई का काम पूरा किया जाएगा.
* इन लोगों की आपत्तियों पर हुई सुनवाई
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक मनपा प्रारुप रचना को लेकर प्राप्त 133 आपत्तियों व आक्षेपों में से आज आपत्ति क्रमांक 41 से आपत्ति क्रमांक 90 तक सुनवाई का काम पूरा किया गया. यह आपत्तियां दिलीप प्रल्हाद धोटे (वडाली), प्रफुल वामन देशमुख (मंगलधाम), अतुल सुधाकर ठाकरे (मंगलधाम), नीलेश सुखदेव रमतकार (प्रशांत नगर), घनश्याम लक्ष्मण बडवाईक (प्रशांत नगर), अमर रमेश ठाकरे (राजेंद्र कॉलोनी), आशीष छत्रपति देशमुख (श्याम नगर), वैभव देशमुख (राजेंद्र कॉलोनी), शरद सुधाकर कुबडे (जिप कॉलोनी), प्रवीण सुधाकर खानपासोले (शिक्षक कॉलोनी), अरुण पुंडलिक महल्ले (मुदलियार नगर), शैलेश रंगराव नांदुरकर (जिप कॉलोनी), मिलिंद पद्माकर पाटिल (कृषक कॉलोनी), किरण मधुकर गुडधे (प्रशांत नगर), मिलिंद चिमोटे (श्रीकृष्णपेठ), कोमल बोथरा (श्रीकृष्णपेठ), रोहण चिमोटे (श्रीकृष्णपेठ), एड. यश चोरडिया (श्रीकृष्णपेठ), प्रितम दिलीप चक्रे (अशोक नगर), रिता सुनील पडोले (पूर्व नगरसेविका), वंदना नंदकिशोर हरणे (पूर्व नगरसेविका), प्रा. डॉ. अजय जी. बोडे (महालक्ष्मी नगर), सरोज गोपाल चिखलकर (छांगाणी नगर, राम मंदिर रोड), लक्ष्मणराव लाठेकर (सामरा नगर), डॉ. सागर धानोरकर (सामरा नगर), रविंद्र छत्रपति गुलवाडे (सामरा नगर), अतुल प्र. गिरी (सामरा नगर), अजय म. गुल्हाने (सामरा नगर), अतुल ठाकरे (सामरा नगर), अमोल भड (सामरा नगर), मनोज ढगे (सामरा नगर), महेश सुरेशराव ठवकर (सामरा नगर), प्रेमदेव शिंगणापूरे (सामरा नगर), अजय एम. गुल्हाने (सामरा नगर), शुभम गोकुलदास जनबंधु (सामरा नगर), शिवपालसिंह ठाकुर (सामरा नगर), विशाल विठ्ठलराव आगारे (गणपति नगर), आदेश सुधाकर मोहोड (गोदावरी कॉलोनी), मदन शामाजी राठोड (सूतगिरणी प्रभाग), आदित्य प्रकाश इंगले (सूतगिरणी प्रभाग), रुतुजा मयुरराव देऊलकर (गणपति नगर), गजानन ओंकारराव नांदुरकर (खारकर लेआऊट), सुचित जाधव (ठाकुरवाडी), एड. पीयूष इंगले (बोंडे लेआऊट), माणिक लोखंडे (बागडे लेआऊट), मयुर काशीराव वासनिक (राजेंद्र नगर), वैभव अंबुलकर (गजानन नगर), सुमेध रावसाहेब जामनेकर (राजेंद्र नगर), प्रशिक निरज चौव्हाण (ग्रेटर कैलास नगर), चेतन सुभाष धांडे (प्रभाग क्र. 7) दर्ज कराई गई थी. इन 50 आपत्तिकर्ताओं में से आज केवल 27 आपत्तिकर्ता ही उपस्थित रहे.

Back to top button