पंढरपुर वारी पर जानेवाले वाहनों को टोल माफी

वारकरियों के लिए राज्य सरकार का बडा फैसला

* शासनादेश जारी, 18 जून से 10 जुलाई तक रहेगा लागू
मुंबई./दि.17 – पंढरपुर की आषाढी वारी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा वारकरियों के लिए एक बेहद दिलासादायक निर्णय लिया गया है. जिसके तहत पंढरपुर वारी पर जानेवाले वाहनों को टोल शुल्क माफ कर दिया गया है. इसे लेकर सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग द्वारा अधिकृत आदेश जारी किया गया है. जो 18 जून से 10 जुलाई तक लागू रहेगा. 10 मानांकित पालखियां गुजरनेवाले मार्ग पर सभी तरह के हलके व भारी वाहनों के लिए यह टोल माफी दी गई है. जिसके लिए वारी में शामिल वाहन क्रमांक व चालक का नाम दर्ज करते हुए वाहनों हेतु स्टिकर परिवहन विभाग तथा पुलिस व आरटीओ कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे.
बता दें कि, प्रति वर्ष आषाढी एकादशी हेतु राज्यभर से लाखों वारकरी विठ्ठल नाम का जयघोष करते हुए दिंडी व पालखी लेकर पंढरपुर पहुंचते है और आषाढी एकादशी वाले दिन पंढरपुर में अभूतपूर्व नजारा दिखाई देता है. यह वारकरियों के लिए सबसे खास मौका रहता है. जिसका वारकरियों द्वारा पूरे सालभर इंतजार किया जाता है. प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी संतों की पालखियां व दिंडीयां लेकर राज्य के विभिन्न इलाकों से हजारो-लाखों वारकरी पंढरपुर की ओर रवाना हो गए है. वारकरियों की पैदल दिंडी के साथ उनकी जरुरत का साजो सामान लेकर कुछ हलके व भारी वाहन भी चल रहे है. जिनका वारी में समावेश है. ऐसे में वारकरियों व श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा वारी में शामिल वाहनों को टोल माफी देने का निर्णय लिया गया है.

Back to top button