कल खामगांव में राकां का विशाल संकल्प सम्मेलन

उपमुख्यमंत्री अजीत पवार सहित 9 मंत्रियों की उपस्थिति

* 25 हजार कार्यकर्ताओं का पक्ष प्रवेश समारोह
खामगांव/ दि. 11– महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार गुरूवार, 12 जून को खामगांव शहर दौरे पर आ रहे है. डीसीएम अजीत पवार सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस के 9 मंत्रियों की उपस्थिति में शाम 5 बजे भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर नप मैदान में राष्ट्रवादी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विशाल संकल्प सम्मेलन तथा पक्ष प्रवेश समारोह हो रहा है. इस प्रसंग पर खामगांव के पूूर्व विधायक राणा दिलीप कुमार सानंदा सहित अनेक वर्तमान- पूर्व जिप, पंस सदस्य, जनप्रतिनिधियों सहित बुलढाणा जिले के अनेक दिग्गज नेता राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष में प्रवेश करेंगे. साथ ही इस प्रसंग पर खामगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के 11 हजार क्रियाशील सदस्यों के नाम पंजीयन कर उनके नामों की सूची प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे को सौंपी जायेगी. यत्र- तत्र सर्वत्र राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष नंबर वन करने के लिए महात्मा गांधी शाहू- फूले- आंबेडकर व मौलाना अबुल कलाम आजाद के विचार घर- घर तक स्थापित करने के लिए, जनता को न्यायिक हक दिलाने के लिए, आगामी चुनाव में प्रत्येक संस्था पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के शंखनाद की शुरूआत खामगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से शुरू हो, इसके लिए खामगांव में राष्ट्रवादी कांग्रेस का विशाल संकल्प सम्मेलन तथा पक्ष प्रवेश समारोह आयोजित किया गया है. इस प्रसंग पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ राष्ट्रवादी कांग्रेस पक्ष के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष तथा सांसद प्रफूल्ल पटेल, राकां प्रदेशाध्यक्ष तथा सांसद सुनील तटकरे, राज्य के अन्न व नागरी आपूर्ति छगन भुजबल, सहकार मंत्री बाबासाहब पाटिल, उच्च तकनीकी शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ, कृषि मंत्री माणिक कोकाटे, महिला व बाल विकास मंत्री अदिती तटकरे, बुलढाणा के पालकमंत्री मकरंज जाधव पाटिल, उद्योग व लोनिवि राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक, महिला आयोग महाराष्ट्र अध्यक्ष रूपाली चाकणकर, राकां अमरावती विभाग के समन्वयक तथा विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, अमोल मिटकरी, विधायक मनोज कायंदे, प्रदेश रायुंका अध्यक्ष सूरज चव्हाण सहित अनेक सांसद विधायक विधान परिषद सदस्य, प्रदेश स्तर के राकां के नेताओं की उपस्थिति राष्ट्रवादी कांग्रेस के इस विशाल संकल्प सम्मेलन में होगी. डीसीएम अजीत पवार के खामगांव में आगमन के बाद प्रमुख मार्गो से रैली निकालकर महापुरूषों के पुतलों को माल्यार्पण कर अभिवादन किया जायेगा. शाम 5.30 से 7.30 बजे भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर नप मैदान के प्रांगण में विशाल संकल्प सम्मेलन व पक्ष प्रवेश समारोह होगा. रात 7.40 से 9 बजे तक देवजी खिमजी मंगल कार्यालय में बुलढाणा जिले के सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक व बाद में पत्रकार परिषद होगी. इसके पश्चात राणा दिलीप कुमार सानंदा के सानंदा निकेतन में सदिच्छा भेंट व स्नेह भोज के पश्चात राणा दिलीप कुमार सानंदा के सानंदा निकेतन में सदिच्छा भेंट व स्नेह भोज के पश्चात डीसीएम अजीत पवार शेगांव की ओर रवाना होंगे. रात में शेगांव आनंद विहार भक्त निवास में मुकाम कर 13 जून की सुबह 7 बजे संत गजानन महाराज की समाधि का दर्शन कर अगले नियोजित कार्यक्रम के लिए रवाना होंगे. खामगांव में आयोजित विशाल संकल्प सम्मेलन व पक्ष प्रवेश समारोह में करीबन 25 हजार लोग राकां में प्रवेश लेंगे. इस एतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए खामगांव व बुलढाणा जिले की सभी राकां प्रेमी जनता से अपने वाहनों पर राकां पक्ष के झंडे लगाकर हजारों की संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन एड. नाझेर काझी, सुभाष पेसोडे, देवेन्द्र देशमुख, पुंजाजी टिकार, अंबादास हिंगणे ने किया है.

* मुंबई के 60 कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम
12 जून को दोपहर 3 से 5 बजे तक मुंबई के अजय साटम का 60 कलाकारों की टीम के साथ ‘मराठी पाउल पडते पुढे’ यह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस विशाल संकल्प सम्मेलन के प्रसंग पर उपस्थितों को 25 हजार दीवार घडियां और रसोई कांग्रेस पक्ष की निशानी रहनेवाली 5 हजार छतरियों का वितरण किए जानेवाला है. डीसीएम अजीत पवार के खामगांव दौरे के लिए खामगांव निर्वाचन क्षेत्र ेंमें पूर्व विधायक राणा दिलीपकुमार सानंदा के मार्गदर्शन में जगह- जगह पर जोरदार तैयारियां की जा रही है. राष्ट्रवादी कांग्रेस के तिरंगे झंडे की वजह से संपूर्ण खामगांव शहर तिरंगामय बन गया है. साथ ही लगाई गई इलेक्ट्रिक रोशनाई लाइटिंग भी जनता का ध्यान बंटा रही है. खामगांव शहर के सभी प्रमुख चौराहों में राकां के अनेक मान्यवर नेताओं के बडे- बडे कट आउट लगाये गये हैं. कार्यक्रम के प्रचार- प्रसार के लिए चौक-चौराहों में डिजिटल पलक भी लगाये गये हैं.

Back to top button