कल मतदान मिशन सुरक्षा अंतर्गत गद्रे चौक से रूटमार्च

805 बुथ पर 2600 जवानों का कडा पहरा

* पुलिस आयुक्त राकेश ओला रहे ऑन रोड
अमरावती/दि.14 – मनपा चुनाव का चुनावी मतदान कल गुरूवार 15 जनवरी को होने जा रहा है और 16 जनवरी को मतगणना होनेवाली हैं. इस पृष्ठभूमि पर शहर में कानून व सुव्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस आयुक्त राकेश ओला के मार्गदर्शन में मनपा क्षेत्र में कडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. प्रशासकीय यंत्रणा भी सभी उपाययोजना से सुसज्ज हो गई हैं.
अमरावती पुलिस आयुक्तालय परीक्षेत्र में 7 जोन के 22 प्रभागों में मनपा का चुनाव संपन्न होनेवाला है. 87 नगरसेवकों के चयन के लिए 661 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. पिछले कुछ दिनों से जारी यह प्रचार मंगलवार 13 जनवरी की शाम 5 बजे समाप्त हो गया. अब सभी को मतदान की प्रतीक्षा हैं. मतदान के लिए कुल 231 इमारातों में 805 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं. 13 जनवरी की शाम राजापेठ स्थित गद्रे चौक से पुलिस आयुक्त राकेश ओला समेत तिनों पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त, थानेदार, पुलिस निरीक्षक, सहायक पुलिस निरीक्षक, पुलिस उपनिरीक्षक, एएसआई, हेडकांस्टेबल और जवानोंं का रूट मार्च निकाला गया. करीबन 5 किमी परिसर में रूटमार्च करते हुए शहरवासियों को शांतिपूर्वक और भारी संख्या में मतदान करने का आवाहन किया गया. पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे, उपायुक्त श्याम घुगे, उपायुक्त रमेश धुमाल समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी इस रूटमार्च में ऑनरोड दिखाई दिए.

* सुरक्षा के लिए तैनात रहे दल
पुलिस उपायुक्त                    3
सहायक पुलिस आयुक्त          7
पुलिस निरीक्षक                    31
एपीआई/पीएसआई              91
पुलिस जवान                     1650
होमगार्ड                            900

* बदमाशों पर वचक
चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के लिए क्राईम ब्रांच के 8 दल नियुक्त किए गए हैं. पुलिस ने आचारसंहिता अवधि में बडी कार्रवाई करते हुए 289 शस्त्र जमा किए. गश्त के लिए 37 सेक्टर पेट्रोलिंग दल और 22 प्रभाग में 44 क्षेत्रीय अधिकारी के साथ विशेष गश्त जारी रखी है.

* सोशल मीडिया पर नजर
साईबर पुलिस स्टेशन के जरिए सोशल मीडिया की गतिविधियों पर बारिकी से नजर रखी जा रही है. भडकाउ संदेश, वीडियो अथवा सांप्रदायीक तनाव निर्माण करने वाली पोस्ट शेअर करनेवालों पर कडी कार्रवाई की जाने की बात पुलिस ने स्पष्ट की है. 14 जनवरी, 15 जनवरी और 16 जनवरी को शहर में शराब बिक्री पूर्ण रूप से बंद रखी गई हैं. शिकायत रहने पर डायल 112 अथवा 0721-2551000 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.

* नागरिक सहयोग करें
शहरवासियों को हमेशा ही पुलिस विभाग का सहयोग रहा हैं. चुनाव आयोग के नियम का पालन कर यह चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए नागरिक सहयोग करें.
– राकेश ओला, पुलिस आयुक्त, अमरावती

* ऐसी हुई कार्रवाई
– शराब: 1993 लीटर (मूल्य 5.50 लाख रुपए) जब्त.
– ड्रग्ज, गांजा: 22 किलो गांजा और 122 ग्राम एमडी ड्रग्ज जब्त.
– प्रतिबंधक गुटखा, पिस्टल और तलवार भी जब्त की गई हैं.

* विशेष तुकडी
एसआरपीएफ कंपनी, आरसीपी दल और क्यूआरटी दल.

Back to top button