कल नया अमरावती स्टेशन से पंढरपुर हेतु रवाना होगी विशेष ट्रेन
आषाढ वारी के लिए प्रस्थान करेंगे हजारों श्रद्धालु व वारकरी

अमरावती/दि.1 – आगामी 6 जुलाई को पड रही आषाढी एकादशी वाले दिन अमरावती सहित पश्चिम विदर्भ क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु वारकरी अपने आराध्य विठुराया के दर्शन हेतु पंढरपुर के लिए रवाना होंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मध्य रेलवे द्वारा अमरावती से पंढरपुर के बीच दो विशेष रेलगाडियों की चार फेरियां चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत कल 2 जुलाई व आगामी 5 जुलाई को दोपहर 2.40 बजे नया अमरावती रेलवे स्टेशन से विशेष रेल गाडी संख्या 01119 पंढरपुर के लिए रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.10 बजे पंढरपुर पहुंचेगी. इसी तरह 3 जुलाई व 6 जुलाई को विशेष रेल गाडी संख्या 01120 पंढरपुर से अमरावती के लिए शाम 7.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 12.50 बजे नया अमरावती रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
ऐसे में कल दोपहर 2.40 बजे अकोली परिसर स्थित नया अमरावती स्टेशन से पंढरपुर हेतु रवाना होनेवाली ट्रेन के जरिए प्रस्थान करनेवाले वारकरियों के स्वागत सत्कार एवं विदाई के लिए नया अमरावती रेलवे स्टेशन पर जमकर तैयारियां चल रही है. बता दें कि, प्रति वर्ष ही नया अमरावती रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन के जरिए पंढरपुर रवाना होनेवाले वारकरियों का स्वागत सत्कार करते हुए उन्हें विदाई देने के लिए कई धार्मिक व सामाजिक संगठनों एवं उनके पदाधिकारियों की भी नया अमरावती रेलवे स्टेशन पर उपस्थिति रहती है और इस ट्रेन की रवानगी के समय वातावरण काफी भावपूर्ण भी हो जाता है. साथ ही रेलवे स्टेशन का पूरा परिसर ‘जय हरी विठ्ठल, ज्ञानबा तुकाराम’ के जयघोष के गुंजायमान भी रहता है.





