कल आनंदराज आंबेडकर अमरावती में

पत्रवार्ता में करेगें अपनी भूमिका स्पष्ट

अमरावती/दि.06– रिपब्लिकन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंदराज आंबेडकर का कल रविवार 7 अप्रेल को दोपहर 2 बजे अमरावती आगमन हो रहा है. वे स्थानीय इर्विन चौक स्थित विश्वरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के पुतले को अभिवादन करेगें. जिसके बाद दोपहर 3.30 बजे स्थानीय पंचवटी रोड स्थित होटल श्रीपाद में पत्रकारों को संबोधित व लोकसभा चुनाव को लेकर में अपनी भूमिका को स्पष्ट करेगें.

Back to top button