कल बच्चू कडू का नागपुर में ‘महायल्गार’

किसानों के साथ निकालेंगे भव्य ट्रैक्टर मोर्चा

* आज बेलोरा से मोर्चा होगा नागपुर के लिए रवाना
* रात में वर्धा मुक्काम करते हुए कल पहुंचेंगे नागपुर
* 182 किमी की दूरी की जाएगी तय
* समूचे राज्य से मोर्चे में किसान होंगे शामिल
अमरावती /दि.27- विगत लंबे समय से किसानों के अधिकारों तथा संपूर्ण कर्जमाफी की मांग को लेकर लगातार ही सरकार के खिलाफ उग्र भूमिका अपनाते हुए विविध आंदोलनों के जरिए सडक पर उतरकर संघर्ष कर रहे प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने अब किसानों की कर्जमाफी, शेतमाल के न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी, दिव्यांगों को 6 हजार रुपये मानधन तथा भेडपालों व मछुआरों के अधिकारों की मांग को लेकर 28 अक्तूबर को नागपुर में भव्य ‘महायल्गार आंदोलन’ करने की घोषणा की है. जिसके तहत राज्यभर से आए किसानों को शामिल करते हुए बच्चू कडू के चांदुर बाजार तहसील अंतर्गत बेलोरा गांव से नागपुर तक भव्य ट्रैक्टर मोर्चा ले जाया जाएगा. इस ट्रैक्टर मोर्चा की शुरुआत आज 27 अक्तूबर को ही पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू के नेतृत्व में बेलोरा गांव से हुई और आज रात वर्धा पहुंचकर रात्री विश्राम करने के बाद यह ट्रैक्टर मोर्चा कल सुबह नागपुर पहुंचेगा. इस ट्रैक्टर मोर्चा का प्रारंभ करते हुए पूर्व मंत्री बच्चू कडू ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि, बढ़ते आर्थिक संकट और सरकार की घोषणाओं से नाराज किसानों द्वारा किया जा रहा यह आंदोलन आरपार का और अंतिम होगा. यही वजह है कि, बड़ी संख्या में ट्रैक्टरों पर सवार होकर राज्य के हजारों किसान नागपुर की ओर कूच कर रहे हैं.
* 182 किमी की यात्रा, हजारों ट्रैक्टर और झंडों का जनसैलाब
बेलोरा से शुरू हुई यह जनशक्ति यात्रा अडगांव, यावली शहीद, डवरगाव, वर्धा, पवनार, सेलू, केलझर होते हुए कल 28 अक्तूबर को नागपुर के बुटीबोरी पहुंचेगी. रैली में जय जवान, जय किसान के नारे और तिरंगे झंडों के साथ हजारों ट्रैक्टर, बैलगाड़ियां व मेंढपाल समुदाय शामिल हैं. ग्रामीण महाराष्ट्र का हर गांव इस एल्गार के लिए भोजन-सामग्री भेजकर अपनी भागीदारी निभा रहा है.
* सरकार पर वादाखिलाफी का गंभीर आरोप
आंदोलनकारियों का आरोप है कि सत्ता में आने से पहले किसानों का ’सातबारा कोरा’ करने का वादा किया गया था, परंतु आज तक न कर्जमाफी मिली और न ही उचित भाव. केंद्र सरकार की गलत आयात-निर्यात नीति के कारण कपास के दाम टूटे और सोयाबीन किसान को 5,335 रुपये एमएसपी के बजाय 500 से 3,000 रुपये में बेचने को मजबूर होना पड़ा है.
* राज्य के शीर्ष किसान नेता एक मंच पर
इस महायल्गार आंदोलन में किसान नेता विजय जावंधिया, स्वतंत्र भारत पार्टी के वामनराव चटप, स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजू शेट्टी, राष्ट्रीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री महादेव जानकर, अ. भा. किसान सभा के अध्यक्ष डॉ. अजित नवले, अ. भा. किसान सभा (प्रगत मंच) के अध्यक्ष राजेंद्र क्षीरसागर, किसान ब्रिगेड के अध्यक्ष प्रकाश पोहरे, ऑल इंडिया पैंथर सेना के दीपक केदार, स्वराज पार्टी के प्रशांत डिक्कर व शरद जोशी विचार मंच (शेतकरी संगठन) के विठ्ठल राजे पवार द्वारा भी हिस्सा लिया जाएगा. साथ ही इस आंदोलन को विविध किसान संगठनों की ओर से समर्थन प्राप्त हो रहा है.

Back to top button