कल नि:शुक्ल महा आरोग्य, रोग निदान व रक्तदान शिविर
भरतीय जनता पार्टी व शालीनी मेघे अस्पताल का उपक्रम

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजन
वलगांव /दि.18 – देश के लोकप्रिय प्राधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर अमरावती जिला ग्रामीण भाजपा अध्यक्ष रविराज देशमुख के मार्गदर्शन में कल 19 सितंबर को स्थानीय पुरणमल हेडा चैरिटेबल ट्रस्ट (वाडा) में भव्य नि:शुक्ल महा आरोग्य, रोग निदान व रक्तदान शिविर का आयेाजन भारतीय जनता पार्टी, शालीनी मेघे अस्पताल एड.रिसर्च सेंटर नागपुर व हिम्मत फाउंडेशन अमरावती के संयुक्त तत्वाधान में किया गया हैं.
इस शिविर में मेडिसीन, स्त्रीरोग, अस्थीरोग, नेत्ररोग, बालरोग, दंतरोग, न्युरोलॉजी, शल्यचिकित्सक, नाक-कान- गला, मेंदु शल्यक्रिया (न्युरो सर्जन), किडनी रोग तज्ञ, ह्दय रोग चिकित्सक इस प्रकार से 70 तज्ञ डॉक्टरो की टीम सहभाग लेगी. शिविर में विशेष रूप से ब्लडप्रेशर व शुगर की जांच शिविर स्थल पर ही उपलब्ध होगी. और औषधीयोे का वितरण नि:शुक्ल किया जाएगा.शिविर स्थल से अस्पताल तक जाने की व्यवस्था भी नि:शुक्ल रहेगी.
अब तक जिले के आस पास के नागरिको ने शिविर का लाभ लिया हैं. और उन्हें औषधियां भी नि:शुक्ल दी गई. और आवश्यकता पडने पर शल्यक्रिया भी नि:शुक्ल करवाई गई इतना ही नही डॉक्टरो की सलाह से जिन मरीजो को अधिक जांच किे आवश्कता होने पर उन मरीजो की सभी जांच अच्छे अस्पतालो मेे करने की जाबाबदारी अमरावती जिला भाजपा ग्रामीण कि ओर से ली गई. रक्तदान शिविर में रक्तदाताओ का मान्यवरो के हस्तें प्रमाणपत्र व भेंट वस्तु प्रदान कर सम्मान किया जाएगा. कल आयोजित इस शिविर का लाभ लेने का आवाहन अमरावती जिला भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष रविराज देशमुख, तहसील महामंत्री मनोज खवड ने किया हैं.





