कल नरसम्मा हिरेैया शिक्षण संस्था का वर्धापन दिवस
विविध शेैक्षणिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

अमरावती /दि. 16 – स्थानीय श्रीमती नरसम्मा हिरैया शिक्षण संस्था का वर्धापन दिवस हर वर्ष विविध शैक्षणिक, सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन कर मनाया जाता हैं. इस वर्ष भी कल बुधवार 17 सितंबर को महावद्यिालय में वर्धापन दिवस मनाया जाएंगा.
इस अवसर पर कल दोपहर 4 बजे गोंड राजघराने की महारानी जिसने विदेशी धार्मिक आक्रमण के खिलाफ सशस्त्र संर्घष किया था. वह रानी दुर्गावती व कर्नाटक के कोंदगल राज्य की रानी अबक्का जिन्हों ने विदेशी पोर्तुगीज आक्रमण कारियों को पराजीत कर स्वंत्रता हासील कि ऐसी पराक्रमी विरांगनाओे की 500 वीं जयंती मनाई जाएंगी. इन दोनो विरांगनाओं के जीवन कार्यो पर इंदौर की प्रा. रेखा नागर प्रमुख वक्ता के तौर पर प्रकाश डांलेगी. इस समय प्रमुख अतिथी के रूप में श्री हव्याप्र मंडल की सचिव प्रा. डॉ. माधुरी चेंडके उपस्थित रहेंंगी.
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाओं का संस्था की ओर से सम्मान किया जाएगा. इस कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रबुद्ध नागरिको से उपस्थित रहनें का आवाहन संस्थाध्यक्ष चंद्रशेखर भोंदू व समस्त कार्यकारिणी द्वारा किया गया हैैं. संस्था के वर्धापन दिवस के निमित्त 17 व 18 सितंबर को महाविद्यालय मेेें भारतीय ज्ञान प्रणाली विषय पर राष्ट्रीस सम्मेलन का भी आयोजन किया गया है. जिसमें मुंबई, इंदौर व नागपुर से विशेषज्ञ मार्गदर्शन उपस्थित रहेंगे. वर्धापन दिवस के दौरान आयोजित दो दिवसीय कर्यक्रम में फिलाटेलिक सोसायटी अमरावती के सहयोग से महाविद्यालय परिसर में ऐतिहासिक डाक, टिकटो की प्रदर्शन भी लगाई जाएंगी. इन सभी कार्यक्रमो में विद्यार्थी, प्राध्यापक तथा विविध घटकोें से उपस्थित रहनें. का आवाहन आयोजको द्वारा किया गया है.





