कल मैत्री का सबसे बडा उत्सव
मार्केट में भी खरीदारी की धूम

* चहुंओर उत्साहपूर्ण वातावरण
अमरावती/ दि. 2- मित्रता का संबंध अनूठा होता है. आपकी पढाई लिखाई, आयु सीमा इस विषय में दरकिनार हो जाती है. मैत्री किसी से भी हो सकती है, होती है. ऐसे में अगस्त माह के प्रथम रविवार को मैत्री दिवस े के रूप में मनाए जाने की विश्वव्यापी परंपरा का अमरावती में भी अनुसरण होगा. इसके लिए मार्केट में मित्रों को उपहार देने से लेकर अपने यथाशक्ति पार्टी आयोजन की धूम कल रविवार 3 अगस्त को रहेगी. आज भी अनेक उपहारों की दुकानों में अपने प्रिय सखी, सखा के लिए गिफ्ट खरीदने की होड देखी गई. शहर के उपहार प्रतिष्ठानों में भीड होने की जानकारी हमारे प्रेस फोटोग्राफर शुभम अग्रवाल ने दी. उन्होंने बताया कि अनेक मित्र और मित्र समूहों ने कल का संडे खास दोस्ती के नाम रखा है. अपने फार्म हाउस से लेकर विविध होटल्स, रेस्ट्रॉ और घरों की छत पर मैत्रीपूर्ण आयोजन रखे हैं.
* सोशल मीडिया पर संदेशों की भरमार
दो रोज पहले से ही सोशल मीडिया पर मैत्री दिवस के संदेशों का जमकर आदान प्रदान हो रहा है. उसी प्रकार अलुमनी मीट के भी आयोजन हो रहे हैंं. उसके निमंत्रण से लोगों के ग्रुप्स भरे हुए हैं. ऐसे में प्रत्यक्ष भेंट कर उपहारों का आदान प्रदान भी खूब होनेवाला है. युवा वर्ग में मैत्री दिवस की उमंग स्वाभाविक रूप से अधिक है.
वरिष्ठ भी बन जाते बच्चें
मित्रता ऐसा शब्द है कि बुजुर्ग भी अपने बचपन के दिनों में लौट आते हैं. कोई पुराना सखा मिल जाए तो दोनों का ही दिल बल्लियों उछलने लगता है. ऐसे में कल का रविवार बेहद खास होनेवाला है. बाग बगीचों की सुबह की सैर से लेकर दरे रात्रियों की पार्टी तक में कल केवल एक ही चर्चा होगी दोस्ती की.
* कार्ड के दिन लदे, फूलों पर जोर
मैत्री दिवस पर कार्ड देने की बात अब पुरानी हो गई है. सोशल मीडिया के दौर में संदेशों का आदान प्रदान कम्प्यूटर और स्मार्ट फोन से सहज हो रहा है. फिर भी शहर के पुष्प विक्रेता गुल्हाने और बिजवे ने बताया कि गुलदस्तों की डिमांड बनी हुई है. अपने उच्च पदों पर विराजमान मित्रों के लिए गुलदस्ते बडे प्रमाण में बुक कराए गये हैं. उधर गिफ्ट शॉप संचालिका शिल्पा ने बताया कि मित्रों की खातिर उपहार खरीदने की होड मची है. दो दिनों से गिफ्ट आर्टीकल की खरीदारी में तेजी आने की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रविवार को भी उनकी शॉप खुली रहेगी. प्रसंग ही ऐसा है. बच्चों के लिए कलाई बेल्ट से लेकर अंगूठियां और अनेक आइटम की काफी प्रमाण में विक्री हो रही है.





