कल लायंस क्लब सफायर का भव्य शपथ ग्रहण समारोह

अमरावती /दि.19 – समाजसेवा के क्षेत्र में विश्वविख्यात संस्था लायंस क्लब इंटरनेशनल परिवार में अमरावती शहर से एक और नया क्लब जुड़ गया है. लायंस क्लब अमरावती रियल द्वारा प्रायोजित नवगठित लायंस क्लब अमरावती सफायर का भव्य पदभार ग्रहण समारोह कल शनिवार 20 दिसंबर को आयोजित किया गया है.
यह समारोह अमरावती स्थित विष्णु की रसाई, गुणवंत लॉन में संपन्न होगा. उल्लेखनीय है कि लायंस क्लब सफायर केवल 21 महिला सदस्यों से गठित एक सशक्त महिला क्लब है. क्लब को नागपुर में आयोजित यशोमुद्रा सर्विस वीक अवार्ड कार्यक्रम में आधिकारिक रूप से इंट्रोड्यूस किया गया था.
पदभार ग्रहण समारोह में क्लब की नवनियुक्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को आधिकारिक रूप से लायंस परिवार में शामिल किया जाएगा. इस अवसर पर पदग्रहण अधिकारी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ भरत बलघट रहेंगे. वहीं कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता एमजेएफ विलास साखरे होंगे. साथ ही लायंस क्लब के जोन चेयरपर्सन व रीजन चेयरपर्सन भी उपस्थित रहेंगे.
लायंस क्लब अमरावती रियल के सदस्यों ने इस नए क्लब की स्थापना के लिए विशेष पहल की है, जिसका मुख्य उद्देश्य अमरावती शहर में सामाजिक सेवा कार्यों का विस्तार करना है. लायंस क्लब सफायर के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण तथा जरूरतमंदों की सहायता हेतु विविध सेवा प्रकल्प संचालित करने का संकल्प नवनिर्मित टीम द्वारा लिया गया है. इस भव्य समारोह में लायंस क्लब के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे.

Back to top button