तेजस गिरोलकर की उंची उडान

बार्सिलोना की कंपनी में मिली नौकरी

** गिरोलकर परिवार हुआ गौरवान्वित
अमरावती/दि.31 – मूलत: अमरावती से वास्ता रखनेवाले तथा इस विगत कुछ वर्षों से अपने कामकाज के चलते पुणे जाकर बस चुके पुलिस उपनिरीक्षक संजय गिरोलकर एवं एड. उर्मिला गिरोलकर के बडे बेटे तेजस गिरोलकर ने एमटेक (वीएलएसआई एंड एम्बेडेड सिस्टीम्स) की उच्च शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही युरोप के स्पेन देश स्थित बार्सिलोना की कंपनी ओपनचिप एंड सॉफ्टवेयर टेक्नॉजिस्ट नामक कंपनी में नौकरी हासिल की है. इस कंपनी द्वारा तेजस गिरोलकर का चयन डीएफटी इंजीनियर (आर एंड डी) पद हेतु किया गया है. जिसके चलते कल 1 नवंबर को तेजस गिरोलकर मुंबई से स्पेन के लिए उडा भरेगा. तेजस गिरोलकर की इस शानदार सफलता एवं उंची उडान के चलते इस समय पूरा गिरोलकर परिवार खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है. साथ ही गिरोलकर परिवार के हितचिंतकों में भी खुशी की लहर देखी जा रही है.
तेजस गिरोलकर की इस सफलता पर उसके दादी-दादा सुमनताई गिरोलकर, लिलाबाई गिरोलकर, अलका गिरोलकर, विठ्ठलराव गिरोलकर, सुरेशराव गिरोलकर, चाचा-चाची विलास गिरोलकर, माधुरी गिरोलकर, कैलाश गिरोलकर, छाया गिरोलकर, दीपक गिरोलकर, वनिता गिरोलकर, रेखा गिरोलकर, राहुल गिरोलकर, रोशनी गिरोलकर, अमित गिरोलकर, राजेश्वरी गिरोलकर, भाई यश गिरोलकर, वैभव गिरोलकर, पूर्वेश गिरोलकर, डुग्गू गिरोलकर, बहन छकुली गिरोलकर, पुवा गिरोलकर तथा बुआ-फुफा मिनाक्षी व चंद्रकांत तंबाखे (यवतमाल) ने हर्ष जताते हुए उसे सुखद व सुनहरे भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं दी है.

Back to top button