कल श्री क्षेत्र बहिरम अष्टभूजा गणपति मंदिर पदयात्रा

श्री शिव गणेश मंडल का आयोजन

* पदयात्रा का 10 वें वर्ष में पदार्पण
परतवाडा/ दि. 11 – श्री शिव गणेश मंडल की ओर से हर साल श्रावणी अंगारकी संकट चतुर्थी के दिन श्री क्षेत्र बहिरम अष्टभूजा गणपति मंदिर पदयात्रा का आयोजन किया जाता है. इस साल भी श्री गणेश उत्सव मंडल द्बारा कल सुबह 6.30 बजे शिव गणेश मंदिर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा का यह 10 वां वर्ष है. जिसको लेकर शहर के सभी गणेश भक्तों में और शिव गणेश मंडल के पदाधिकारियों में उत्साह का वातावरण है.
स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के पास स्थित श्री शिव गणेश मंदिर परिसर से कल सुबह 6.30 बजे भगवान शिव व श्री गणेश का पूजन कर महाआरती के पश्चात पदयात्रा का शुभारंभ किया जायेगा. शोभायाात्रा में शामिल इच्छुक गणेश भक्तों से निवेदन किया गया है कि वे श्री गणेश के चरणों में समर्पित करने के लिए अपने साथ दुर्वा, मोदक के लड्डू, धूप बत्ती और भगवान गणेश की पसंद का फूल आदि में से कोई भी वस्तु ला सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए 9595112819 पर संपर्क कर सकते हैं.

Back to top button