कल माउली सरकार का श्रीकृष्णपेठ में दर्शन समारोह

दीक्षित परिवार के निवास पर पाद्यपूजा व महाप्रसाद का आयोजन

अमरावती/दि.15 – स्थानीय श्रीकृष्णपेठ परिसर निवासी प्रतिष्ठित नागरिक शोभा व डॉ. सुरेशदास दीक्षित एवं पूजा व सिद्धार्थ दीक्षित के निवास पर कल मंगलवार 16 दिसंबर की शाम अनंतश्री विभूषित जगद्गुरु रामानंदाचार्य श्री स्वामी रामराजेश्वराचार्य (समर्थ माउली सरकार) का आगमन होने जा रहा है. इस निमित्त दीक्षित परिवार के निवास पर स्वामीजी की पाद्यपूजा, दर्शन व महाप्रसाद का आयोजन किया जा रहा है.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए दीक्षित परिवार द्वारा बताया गया कि, उनके निवासस्थान पर समर्थ माउली सरकार के शुभ आगमन उपलक्ष्य में मंगलवार 16 दिसंबर की शाम 7 बजे गीत साधना ग्रुप की ओर से गीत संगीत संध्या का आयोजन किया गया है. वहीं रात 8 बजे जगद्गुरु स्वामी जी का उनके निवासस्थान पर शुभ आगमन होगा. जिसके उपरांत रात 8.30 बजे जगद्गुरु स्वामी जी की पाद्यपूजा की जाएगी एवं सभी उपस्थित भाविक श्रद्धालुओं द्वारा माउली सरकार के दर्शन किए जा सकेंगे. जिसके उपरांत रात 9.30 बजे सभी भाविक श्रद्धालुओं हेतु दीक्षित परिवार की ओर से महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा. उक्ताशय की जानकारी देते हुए दीक्षित परिवार ने सभी भाविक श्रद्धालुओं से इस अवसर पर उपस्थित रहकर माउली सरकार के दर्शन एवं महाप्रसाद का लाभ लेने का आवाहन किया है.

Back to top button