कल मनाई जाएगी पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख की जयंती
शहर जिला कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत ने दी जानकारी

अमरावती/दि.25 – राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री लोकनेता विलासराव देशमुख की कल 76 वीं जयंती राजकमल चौक पर स्थित शहर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में 11.30 बजे मनाई जाएगी ऐसी जानकारी शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत ने दी. इस अवसर पर पूर्व महापौर पार्षद विलास इंगोले, किशोर बोरकर, वंतसराव साउरकर, दीपक हुंडिकर, संजय वाघ, आनंद बाबू भामोरे, भैय्यासाहब निचल, डॉ. मतीन, राजू भेले, सलीम मिरावाले प्रमुख रुप से उपस्थित रहेगें.
इस अवसर पर महानगर पालिका चुनाव के संदर्भ में बैठक का भी आयोजन किया गया है. बैठक में सभी वार्डो में दौरा करने, बुथ कमेटी स्थापित करने, ब्लॉक अध्यक्ष का चयन करने के संदर्भ में चर्चा की जाएगी साथ ही शहर कांगे्रस कमेटी की कार्यकारिणी घोषित करने के संदर्भ में भी चर्चा कर आगामी महापालिका चुनाव का नियोजन किया जाएगा ऐसी जानकारी जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बबलू शेखावत ने दी.





