कल अमरावती में बिना अनुमति परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर!
शहर के चप्पे-चप्पे पर आज से ही पुलिस का कडा बंदोबस्त तैनात

* सीजेआई, सीएम, दो डेप्युटी सीएम व पालकमंत्री की रहेगी शहर में मौजूदगी
* किसी भी अप्रिय स्थिति को टालने पुलिस उठा रही फूंक-फूंककर कदम
* कैनवाय के साथ आज पूरा दिन चली पुलिस की ‘रंगीत तालीम’
* गणमान्यों के आवाजाही वाले रुट पर दौडते रहे पुलिस के वाहन
* कार्यक्रमों के आयोजन स्थलों को पुलिस ने आज से ही लिया अपने घेरे में
अमरावतीधि/दि.29 – कल 30 अक्तूबर को अमरावती शहर में आयोजित स्व. दादासाहेब गवई स्मारक भवन तथा अभिनंदन को-ऑपरेटिव बैंक की नई इमारत के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए देश के मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजीत पवार तथा राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का अमरावती दौरा प्रस्तावित है. ऐसे में सरकार एवं न्यायिक व्यवस्था के शीर्षस्थ पदों पर आसीन गणमान्यों के आगमन को देखते हुए अमरावती शहर पुलिस द्वारा शहर में सुरक्षा के लिए बेहद चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे है. जिसके तहत गणमान्यों के आवाजाही वाले मार्गो सहित कार्यक्रमों के आयोजन स्थलों पर जबरदस्त सुरक्षा व्यवस्था तैनात करने के साथ-साथ शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बंदोबस्त आज से ही लगा दिया गया है. साथ ही साथ गणमान्यों के काफिलों की आवाजाही को लेकर नियोजन करने हेतु शहर पुलिस द्वारा अब तक करीब 4 बार कैनवाय के साथ रंगीत तालीम यानि कलर ड्रेस रिहर्सल भी की जा चुकी है. साथ ही साथ शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा अपने अधिनस्थ सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ बैठक करते हुए लगातार तमाम नियोजनों और संभावित स्थिति का आकलन किया जा रहा है.
बता दें कि, कल अमरावती शहर में अभिनंदन को-ऑपरटिव बैंक की कैम्प परिसर स्थित नवनिर्मित इमारत अभिनंदन हाईट्स का सीएम देवेंद्र फडणवीस के हाथों पालकमंत्री बावनकुले की प्रमुख उपस्थिति के बीच उद्घाटन होना है. जिसके उपरांत अभिनंदन बैंक द्वारा संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में मुख्य समारोह आयोजित किया गया है. जिसमें सीएम देवेंद्र फडणवीस व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. इसके उपरांत दोपहर 3 बजे अमरावती विद्यापीठ के पीछे निर्मित स्व. दादासाहेब गवई स्मारक भवन का सीएम देवेंद्र फडणवीस के हाथों लोकार्पण व उद्घाटन किया जाएगा. इस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में स्व. दादासाहेब गवई के बडे सुपूत्र एवं देश के मुख्य न्यायमूर्ति भूषण गवई सहित राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे व अजीत पवार तथा राजस्व मंत्री व जिला पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की प्रमुख उपस्थिति रहेगी. इन कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए जहां सीजेआई भूषण गवई का आज दोपहर 4 बजे ही विशेष विमान के जरिए अमरावती विमानतल पर आगमन हो गया, जो आज रात अमरावती में रात्री विश्राम करने के उपरांत कल सुबह दारापुर स्थित स्व. दादासाहेब गवई के स्मृति स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने के उपरांत दोपहर 3 बजे विद्यापीठ के पीछे स्थित गवई स्मारक के लोकार्पण समारोह में पहुंचेंगे.
वहीं कल अमरावती में आयोजित दोनों कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए सीएम देवेंद्र फडणवीस का सुबह विशेष विमान के जरिए अमरावती आगमन होगा, जो बालाजी प्लॉट निवासी उनके ननीहाल यानि कलोती परिवार के यहां भेंट देते हुए कैम्प परिसर स्थित अभिनंदन हाईट्स में पहुंचेंगे, जहां पर अभिनंदन बैंक के नए मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए बैंक की ओर से सांस्कृतिक भवन में आयोजित उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के बाद विद्यापीठ के पास स्थित दादासाहेब गवई स्मारक भवन पहुंचेंगे. इसके साथ ही सीएम फडणवीस द्वारा अपने दौरे के बीच समय निकालते हुए गणेडीवाल परिसर स्थित विधायक प्रताप अडसड के आवास पर सदिच्छा भेंट दी जाएगी. जहां पर वे भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अरुण अडसड के स्वास्थ को लेकर कुशलक्षेम जानेंगे और अपने अगले गंतव्य के लिए रवाना होंगे.
इसके साथ ही कल सुबह 8 बजे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का विशेष विमान के जरिए अमरावती विमानतल पर आगमन होगा, जहां से वे हेलिकॉप्टर के जरिए यवतमाल हेतु रवाना होंगे और यवतमाल में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद दुबारा अमरावती आएंगे तथा स्व. दादासाहेब गवई स्मारक भवन पहुंचकर वहां आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेतु उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कल दोपहर 3 बजे के आसपास सीधे अमरावती एअरपोर्ट पर पहुंचने के बाद विद्यापीठ के पास स्थित गवई स्मारक भवन परिसर में पहुंचेंगे.
ऐसे में सभी गणमान्यों के अलग-अलग समय पर होनेवाले आगमन और उनकी आयोजन स्थल पर आवाजाही को ध्यान में रखते हुए शहर पुलिस द्वारा अमरावती एअरपोर्ट से लेकर अमरावती शहर की ओर आने-जाने वाले सभी रास्तों पर तगडा बंदोबस्त तैनात किया गया है. साथ ही साथ कैम्प परिसर स्थित अभिनंदन हाईट्स बिल्डींग व सांस्कृतिक भवन को आज से ही अपने कब्जे में लेते हुए गवई स्मारक भवन पर भी सुरक्षा इंतजाम तैनात कर दिया गया है. जिसके तहत जहां अभिनंदन हाईट्स बिल्डींग में आज से ही करीब 10 से 15 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की तैनाती कर दी गई है. वहीं सांस्कृतिक भवन को एकतरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है, जहां पर भोजन, मंडप व डेकोरेशन जैसे कामों के लिए आने-जानेवाले लोगों को भी बाकायदा पासेस जारी करते हुए उनकी सघन तलाशी ली जा रही है. साथ ही साथ मार्डी रोड स्थित गवई स्मारक भवन की तरफ आने-जानेवाले दोनों ओर के रास्तों पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है. जिसके चलते इस समय शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस की मौजूदगी दिखाई दे रही है.
* कहीं ‘बच्चू फैक्टर’ का असर तो नहीं
अमूमन जब भी सरकार एवं व्यवस्था में किसी बडे पद पर आसीन व्यक्ति का दौरा होता है, तो ऐसे समय पुलिस द्वारा कडे सुरक्षा इंतजाम किए ही जाते है. ऐसे में चूंकि कल एक ही समय पर देश के मुख्य न्यायामूर्ति सहित राज्य के मुख्यमंत्री व दोनों उपमुख्यमंत्रियों के साथ-साथ राजस्व मंत्री एवं सांसदों व विधायकों की शहर में मौजूदगी रहेगी, तो पुलिस की ओर से तगडा बंदोबस्त लगाया जाना अपेक्षित ही है. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखा जा सकता है कि, मूलत: अमरावती जिले से वास्ता रखनेवाले प्रहार जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व मंत्री बच्चू कडू द्वारा इस समय कर्जमाफी की मांग को लेकर किसानों के साथ मुख्यमंत्री फडणवीस के गृह जिले नागपुर में जबरदस्त आंदोलन किया जा रहा है. साथ ही साथ राज्य सरकार के खिलाफ बेहद उग्र भूमिका भी अपनाई जा रही है. ऐसे में कल सीएम व डेप्युटी सीएम यानि ‘सरकार’ का अमरावती दौरा जारी रहने के दौरान शहर में कहीं पर भी कोई अप्रिय स्थिति न पैदा हो तथा प्रहारियों सहित किसानों द्वारा सीएम व डेप्युटी सीएम का दौरा जारी रहने के दौरान कहीं पर भी कोई बाधा या दिक्कत खडी न की जा सके, इस बात की ओर भी शहर पुलिस द्वारा पूरा ध्यान दिया जा रहा है. हालांकि शहर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक पूर्व मंत्री बच्चू कडू के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता इस समय नागपुर में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल है. जिसके चलते उनकी ओर से कल किसी भी तरह की बाधा पैदा किए जाने की संभावनाएं बेहद कम है. परंतु इसके बावजूद पुलिस द्वारा तमाम ऐहतियाती कदम उठाए जा रहे है, ताकि ऐन समय पर पैदा होनेवाली किसी भी तरह की स्थिति से तुरंत निपटा जा सके.





