जरूरतमंदों के लिए खून की हर बूंद पहुंचाने का लिया संकल्प
समाजसेवी आशीष पेटे के जन्मदिन पर उपक्रम

* रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दी शुभकामनाएं
अमरावती/दि.20-लायंस क्लब ऑफ अमरावती प्रीमियम के सदस्य व युवा समाजसेवी आशीष पेटे के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कैम्प स्थित रिफॉर्म्स क्लब में आयोजित रक्त दान शिविर में महिलाओं सहित 41 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में शहर के अनेक मान्यवर और व्यापारी प्रमुख लोगों ने भेंट दी. इस साल आशीष पेटे ने अपने जन्मदिन पर ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया था. रक्तदान शिविर में लायंस क्लब अमरावती प्रिमियम के डॉ. लक्ष्मीकांत राठी, राजेंद्र जाधव, डॉ. निक्कू खालसा, प्रेसिडेंट राहुल चड्ढा, सचिव ऋषभ चांडक, कोषाध्यक्ष अरुण कालबांडे, रतनदीप सिंघ बग्गा, रवींद्र सिंघ (बिट्टू) सलूजा, श्रीकांत टेकाडे, राज सिंघ छाबड़ा, हर्षद जावरकर, मनीष दारा, रोहित खुराना, अमित परमाल, रविश सरवैया, संजय देशमुख, पंकज छाबड़ा, राजेश छाबड़ा, सारंग राऊत, डॉ. रोहन देशमुख, गोविंदा केला, कौशल सारडा, तेजस अंबाडकर, अनिरुद्ध लड्डा, मयूर अग्रवाल, मनीष खंडेलवाल, डॉ. निर्मल, डॉ. नरेंद्र राठी, रणजीत बंड, अंगद देशमुख, गौरव सिसोदिया, पुरूषोतम राठी, आशीष मोंगा, सतीश कडू, अक्षय पेटे, अंकुश पेटे, जगदीश पेटे, गौरी काले, प्रिया कडू, नंदिनी, प्रणिता, आरती आदि की उपस्थिति रही.





