घर खरीदने के नाम पर कर्ज लेकर किश्त नहीं चुकाई
गाडगे नगर पुलिस ने किया मामला दर्ज

अमरावती/दि.19 – घर खरीदने के नाम पर लिया हुआ कर्ज अदा न करते हुए फाइनांस कंपनी से 58 लाख 36 हजार रुपए का कर्ज लेने के बाद उसे अदा न करते हुए धोखाधडी की रहने का मामला प्रकाश में आया है. शिकायत के आधार पर गाडगे नगर पुलिस ने विश्वजीत देशमुुख, अभीजित देशमुख और एक महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक गाडगे नगर थाना क्षेत्र के प्रल्हाद मुरलीधर गावंडे और आरोपी महिला के बीच जान पहचान थी. तब महिला ने प्रल्हाद गावंडे को बताया कि सौरभ कॉलोनी स्थित एक आलीशान बंगला बेचना हैं. यह बात सुनकर प्रल्हाद गावंडे उस बंगले को देखने के लिए गए. उन्हें घर पसंद आया और दस्तावेजों की जब जांच की तो पता चला की घर के नाम पर श्रीराम फाइनांस से 58 लाख 36 हजार रुपए का कर्ज लिया गया है. प्रल्हाद गावंडे को घर पसंद आने से उन्होेंने कुछ रुपए देकर वह मकान खरीद लिया और घर के सारे दस्तावेज अपने नाम पर कर लिए. पश्चात आरोपी को कर्ज चुकाने के लिए कहा. तब आरोपी ने कहा कि वह जल्द कर्ज अदा कर देंगे. लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. श्रीराम फाइनांस का 58 लाख 36 हजार रुपए का आरोपी द्बारा कर्ज न चुकाए जाने के कारण संबंधित फाइनांस कंपनी द्बारा प्रल्हाद गावंडे को मकान की जब्ती बाबत अनेकबार नोटिस मिली. तब उन्होंने आरोपी से पूछताछ की तो उन्होंने टालमटोल जवाब दिए. इसके बाद परेशान होकर प्रल्हाद गावंडे ने गाडगे नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने विश्वजीत देशमुख, अभिजित देशमुख और संबंधित महिला के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





