अमरावतीमुख्य समाचार

कल अमरावती में 25 कैदियों को मिलेगी ‘आजादी’

केंद्र सरकार की विशेष माफी योजना के तहत रिहा होंगे जेल से

* राज्य की विभिन्न जेलों से छोडे जाएंगे 186 कैदी
अमरावती /दि.14– आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केंद्र सरकार द्बारा चलाई जा रही विशेष माफी की योजना के तहत अमरावती जिले में नियमों व शर्तों के आधार पर कुल 25 कैदियों को उनकी सजा माफ करते हुए रिहा किया जाएगा. जिनमें अमरावती सेंट्रल जेल के 19, अमरावती ओपन जेल के 05 तथा जिले की मोर्शी ओपन जेल के 1 ऐेसे कुल 25 कैदियों का समावेश होगा. जिनकी बची हुई सजा को विशेष माफी योजना के तहत माफ कर दिया गया है. उन्हें समाज में सम्मानित नागरिक के तौर पर जीवन व्यतीत करने का अवसर उपलब्ध कराने हेतु जेल से रिहा करने का निर्णय लिया गया है.
बता दें कि, भारत सरकार द्बारा देश की आजादी के 75 वें वर्धापन दिवस का औचित्य साधते हुए समुचे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. जिसके निमित्त केंद्रीय गृहमंत्रालय द्बारा कई शर्तो व नियमों के तहत जेलों में बंद रहकर अपनी सजा काट रहे कुछ चुनिंदा कैदियों की सजा माफ करने और उन्हें जेल से रिहा करने का निर्णय लिया गया है. उसके चलते कल 15 अगस्त को स्वाधिनता दिवस के अवसर पर राज्य की अलग-अलग जेलों में बंद रहने वाले 186 कैदियों को रिहा किया जाएगा. ताकि वे अपराध का रास्ता छोडकर समाज में सम्मानित जीवन जी सके. ज्ञात रहे कि, केंद्रीय गृह मंत्रालय द्बारा कैदियों को दी जाने वाली माफी की योजना के नियमों व शर्तों के तहत महाराष्ट्र की जेलों से 3 चरणों में 581 कैदियों को विशेष माफी देकर रिहा किए जाने की सिफारिश की गई थी. इसके पहले चरण में 15 अगस्त 2022 को 206 व दूसरे चरण में 26 जनवरी 2023 को 289 कैदी रिहा किए जा चुके है. वहीं अब इस योजना के तीसरे चरण मेें कल 15 अगस्त 2023 को 186 कैदी विशेष माफी योजना के तहत जेलों से रिहा किए जाएंगे.
* किस जेल से कितने कैदी होंगे रिहा?
जेल रिहा होने वाले कैदी
येरवडा सेंट्रल 16
येरवडा ओपन 01
नाशिक रोड सेंट्रल 34
ठाणे सेंट्रल 01
नागपुर सेंट्रल 23
अमरावती सेंट्रल 19
अमरावती ओपन 05
मोर्शी ओपन 01
कोल्हापुर सेंट्रल 05
कोल्हापुर ओपन 05
जालना जिला 03
पैठण ओपन 02
औरंगाबाद ओपन 02
औरंगाबाद सेंट्रल 24
सिंधुदुर्ग जिला 13
मुंबई सेंट्रल 07
तलोजा सेंट्रल 08
अकोला जिला 06
भंडारा जिला 01
चंद्रपुर जिला 02
वर्धा जिला 02
वर्धा ओपन 01
वाशिम जिला 01
गडचिरोली ओपन 04

Related Articles

Back to top button