मुख्य समाचारयवतमाल

कृषि मंत्री मुंडे के बयान की चर्चा

‘भक्तों के दिल से भगवान नहीं निकाले जाते’

यवतमाल/दि.19– कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने आज कहा कि भारतीय संविधान में सभी को समान अधिकार दिए हैं. भगवान चाहे भक्त को अपने मन से निकाल दें, भक्त के दिल से भगवान नहीं निकाले जाते. पवार माने या ना माने, वे हमारे भगवान ही है. मुंडे ने यह बात पुसद में कृषि पुरस्कार वितरण समारोह में भाग लेने पश्चात पत्रकारों से वार्तालाप में कही. उनसे पूछा गया था कि शरद पवार ने अपनी तस्वीर का उपयोग करने की मनाही की है. तब मुंडे का उपरोक्त बयान आया. तथापी उनके इस वक्तव्य की भी चर्चा हो रही है.
मुंडे ने कहा कि हमने शरद पवार साहब का ही अनुकरण किया है. पवार ने कहा था कि जिनके विरुद्ध लडे, आज उन्हीं के साथ जाकर बैठ गए हैं.

Related Articles

Back to top button