देश दुनियामुख्य समाचार

नीट परीक्षा में आशिष भराडिया रहा दिव्यांग प्रवर्ग से टॉपर

नई दिल्ली./दि.15 – मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ली गई नीट 2023 की परीक्षा का परिणाम मंगलवार 13 जून को नैशनल टेस्टिंग एजेंसी द्बारा घोषित किया गया. जिसमें 720 में से 690 अंक हासिल करते हुए 99.955 पर्सेंटाइल प्राप्त कर नाशिक के आशिष मिलिंद भराडिया ने दिव्यांग प्रवर्ग से देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
बता दें कि, नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्बारा ली गई इस परीक्षा में समूचे देश से 20 लाख 87 हजार 462 विद्यार्थी शामिल हुए थे तथा 499 शहरों में 4 हजार 97 केंद्रों पर यह परीक्षा ली गई थी. जिसमें देश से बाहर स्थित 14 शहरों का भी समावेश था. विगत 7 मई को यह परीक्षा 13 भाषाओं में ली गई थी.

* तनिष्क भगत रहा राज्य में दूसरा
– अन्य पिछडा वर्गीयों में रहा टॉपर
वहीं नागपुर की दीक्षाभूमि स्थित डॉ. आंबेडकर कॉलेज के छात्र तनिष्क देवेंद्र भगत ने 720 में से 710 अंक हासिल करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 27 वां स्थान प्राप्त किया है और वह राज्य में दूसरे स्थान पर तथा अन्य पिछडा वर्गीय प्रवर्ग में पहले स्थान पर रहा. जिसके चलते दीक्षाभूमि स्मारक समिति एवं डॉ. आंबेडकर कॉलेज की ओर से तनिष्क भगत का अभिनंदन व सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button