नेक मूल्यांकन न करने वाले कॉलेज की सूची वेबसाइट पर डाले
शिक्षामंत्री की विश्वविद्यालय को सूचना
पुणे./दि.9– राज्य के नेक मूल्यांकन न करने वाले महाविद्यालयों को उनकी संलग्नता क्यों निकाली जाए? इस बाबत विद्यापीठ नोटीस भेजे तथा इसके बावजूद नेक मूल्यांकन न करने वाले महाविद्यालयों की सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर घोषित करने की सूचना राज्य के उच्च व तंत्रशिक्षणमंत्री चंद्रकांत पाटील ने कुलगुरु और कुलसचिव को दी है.
शिक्षामंत्री ने शुक्रवार को पुणे में राज्य की चार विद्यापीठ के कुलगुरु और कुलसचिवों की बैठक ली. इसमें सावित्रीबाई फुले पुणे विद्यापीठ, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर मराठवाड़ा विद्यापीठ, संत गाड़गेबाबा विद्यापीठ और राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज विद्यापीठ का समावेश था. इसमें नेक मूल्यांकन न करने वाले महाविद्यालयों की संलग्नता निकालने बाबत राज्य के अकृषि विद्यापीठ ने क्या कार्रवाई की, इस बाबत समीक्षा की गई. उच्च शिक्षा विभाग तथा विद्यापीठ की तरफ से लगातार प्रयास करने के बावजूद नेक मूल्यांकन, पुनर्मूल्यांकन करने बाबत महाविद्यालय उदासीन रहने की बात प्रकाश में आयी. इस कारण नेक मूल्यांकन न करने वाले महाविद्यालयों की संलग्नता क्यों न निकाली जाए? ऐसी नोटीस उन्हें भेजने तथा नोटीस देने के बाद भी नेक मूल्यांकन न करने पर संबंधित महाविद्यालयों की सूची संबंधित विद्यापीठ द्वारा अपने वेबसाइट पर घोषित करने की सूचना शिक्षामंत्री द्वारा दिए जाने की जानकारी शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी.