अमरावतीमुख्य समाचार

महावितरण की कृषि उर्जा नीतियों का लाभ लें

जिलाधिकारी शैलेश नवाल का आह्वान

अमरावती/दि.८ – महावितरण की कृषि उर्जा नीतियां किसानों को बकाया मुक्त करनेवाली है. इसीलिए अधिकाधिक बकायाधारक ग्राहकों ने इसका लाभ लेना चाहिए. यह आह्वान जिलाधिकारी शैलेश नवाल ने किया है. महाकृषि उर्जा नीतियों के प्रचार के लिए प्रकाशित किए गए महाकृषि उर्जा अभियान-कृषि उर्जा पर्व पुस्तिका का प्रकाशन जिलाधिकारी के हाथों किया गया. इस समय वे बोल रहे थे. इस अवसर पर अमरावती परिमंडल की मुख्य अभियंता सुचित्रा गुजर व अधीक्षक अभियंता दिलीप खानंदे मौजूद थे. जिलाधिकारी ने कहा कि परिमंडल में अब तक ५ हजार ८४५ ग्राहकों ने ५ करोड़ ४३ लाख का भुगतान कर कृषि नीतियों का लाभ लिया है. इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता अमरावती शहर आनंद काटकर, कार्यकारी अभियंता प्रशासन प्रतिक्षा शंभरकर,अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता प्रदिप अंधारे मौजूद थे.

Related Articles

Back to top button