अमरावतीमुख्य समाचार

दुपहिया से शराब ले जाते युवक को दबोचा

राजापेठ एसीपी दल की कार्रवाई

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२० – पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह, डीसीपी विक्रम साली के आदेश पर राजापेठ एसीपी के सहायक पुलिस आयुक्त भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में एसीपी के दल ने मंगलवार को गोपाल नगर परिसर में गश्त लगाकर माया नगर निवासी बादल लुंड को हिरासत में लिया.
मिली जानकारी के अनुसार महानगर में रहने वाले बादल लुंड गोपाल नगर परिसर में दुपहिया से अवैध रुप से शराब की तस्करी कर रहा है. यह गुप्त सूचना मिली थी. इस दौरान परिसर में राजापेठ एसीपी का दल गश्त लगा रहा था. तभी पुलिस ने उसे धरदबोचा. उसके पास से दुपहिया सहित देशी शराब की 100 बोतलें कुल 40 हजार रूपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई एसीपी भारत गायकवाड के मार्गदर्शन में राजापेठ एसीपी दल के पुलिस कर्मी किशोर अंबुलकर, एनपीसी अख्तर पठान, धीरज बोपचे ने की.
बता दें कि, पुलिस की आँखों में धुल झोंककर बादल लुंड शराब का अवैध व्यवसाय कर रहा था. बादल लुंड की तडीपारी का भी आदेश निकाला गया था, लेकिन राजापेठ पुलिस थाने में जाकर उसने तडीपारी का आदेश रद्द करवाया था.

Related Articles

Back to top button