अमरावती/दि.२४-आजादी के पर्व पर मुख्यमंत्री के भाषण को लेकर भाजपा के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने निचले स्तर का बयान देते हुए समाज में कलह निर्माण करने की कोशिश की है. जिससे शिवसैनिकों की भावनाएं आहत हुई है. इसीलिए मुर्गी चोर राणे पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग का निवेदन शिवसेना पदाधिकारियों ने उपविभागीय अधिकारी को दिया है.
वहीं यातायात सेना तहसील अध्यक्ष नरेश तायवाडे ने मुर्गी चोर राणे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है.
निवेदन सौंपते समय सुधीर सूर्यवंशी, नरेंद्र फिस्के, पोपट घोडेराव, नरेंद्र पडोले, बंडू घोम, आशीष वाटाणे, संजय मेहरे, प्रमोद भोंडे, संदीप लवाले, गोवर्धन मेहरे, देवेंद्र भाकरेे, नीलेश पवार, राजा पिंजरकर, प्रफुल्ल आखरे, सागर वाटाणे, चेतन जवंजाल, राहुल गावंडे, अक्षय पावडे आदि उपस्थित थे.