अमरावतीमुख्य समाचार

वसंतबाबू मालपाणी पुन: अध्यक्ष

गणेशदास राठी छात्रालय समिति के चुनाव निर्विरोध

* अधिकृत घोषणा 10 सितंबर को
अमरावती/दि.5– शहर की प्रसिद्ध श्री गणेशदास राठी छात्रालय समिति के त्रैवार्षिक चुनाव निर्विरोध हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है. वसंतबाबू मालपाणी एक बार फिर निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित होने की जानकारी देते हुए कार्यकारिणी में कुछ नए नाम शामिल किए गए हैं. चुनाव की अधिकृत घोषणा आगामी रविवार 10 सितंबर को किए जाने की जानकारी दी गई है. चुनाव अधिकारी के रुप में सीए राजेश हेडा और उनके सहयोगियों ने कामकाज संभाला.
* नवनिर्वाचित पदाधिकारी
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष वसंत कुमार त्रिभुवनदास मालपाणी, डॉ. गोविंद बालाप्रसाद लाहोटी सचिव, जुगलकिशोर मदनलाल गट्टाणी उपाध्यक्ष, प्रकाश चंपालाल हेडा कोषाध्यक्ष, मोहन नंदकिशोर कलंत्री सहसचिव तथा कार्यकारिणी सदस्यों में ओमप्रकाश श्रीनिवास लढ्ढा, रुपराम मोतीलाल झंवर, अजय कमलकिशोर राठी, प्रदीप कमलकिशोर सिकची, डॉ. मुरलीधर मदनगोपाल बूब, डॉ. राजेश गणेश बूब, श्यामसुंंदर जयकिसन दम्माणी का समावेश है. नई कार्यकारिणी का कार्यकाल 3 वर्षो का 2023-26 रहेगा.
* मालपाणी की हैट्रीक
वसंतबाबू मालपाणी 6 बरस पहले समिति के अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे. उस समय समिति का चुनाव बडा चर्चित हुआ था. बहरहाल मालपाणी सतत तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. पिछली बार भी उनका निर्विरोध चयन हुआ था. उनके नेतृत्व में समिति व्दारा संचालित शाला और महाविद्यालयों का न केवल रखरखाव सुधरा बल्कि शाला-कॉलेजस का रिजल्ट भी बेहतरीन हो रहा है.
* लगभग 400 वोटर्स
शहर की अग्रणी शिक्षा संस्था गणेशदास राठी छात्रालय समिति के लगभग 400 सभासद हैं. जिनमें संरक्षक श्रेणी के 54, आश्रयदाता के 55, हितचिंतक श्रेणी के 121 और सहायक सदस्य 45 है. संरक्षक, आश्रयदाता और हितचिंतक श्रेणी से कार्यकारिणी पर 3-3 सदस्य एवं सहायक सभासद श्रेणी से 2 सदस्य चुने जाते हैं. इसके अतिरिक्त अध्यक्ष पद खासतौर से रहता है. उसी प्रकार 5 स्वीकृत सदस्य होते हैं. उनमें गणेशदास राठी परिवार से 3, बिहारीलाल अग्रवाल और केशरबाई लाहोटी परिवार तरोडा से 1-1 स्वीकृत सदस्य होता है. बिहारीलाल अग्रवाल परिवार से धीरेंद्र अग्रवाल और लाहोटी परिवार से मंगला लाहोटी को स्वीकृत सदस्य के रुप में मान है. गणेशदास राठी परिवार के 3 सदस्यों के नाम आना शेष रहने की जानकारी है.
* इस प्रकार हुआ चयन
संरक्षक श्रेणी से श्यामसुंदर दम्माणी, रुपराम झंवर और डॉ. गोविंद लाहोटी, आश्रयदाता श्रेणी से अजय राठी, डॉ. राजेश बूब एवं जुगलकिशोर गट्टाणी, हितचिंतक श्रेणी से ओमप्रकाश लढ्ढा, प्रकाश हेडा तथा डॉ. मुरली बूब, सहायक श्रेणी से मोहन कलंत्री और प्रदीप सिकची का निर्विरोध चयन हुआ है. ऐसे ही अध्यक्ष पद पर एकमात्र वसंत मालपाणी का नामांकन रहने से उन्हें चुनाव अधिकारी ने निर्विरोध घोषित किया है.
* 14 हजार विद्यार्थी, 40 करोड बजट
गणेशदास राठी छात्रालय समिति की स्थापना 30 सितंबर 1950 को की गई थी. आज संस्था के अधीन 35 शाला-महाविद्यालय और अन्य संस्थाएं कार्यरत है. सभी मिलाकर 14 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. संस्था का वार्षिक अर्थसंकल्प तकरीबन 40 करोड होने की जानकारी दी गई.
* लाहोटी कॉलेज के विद्यार्थी स्टेट टॉपर
गणेशदास राठी समिति संचालित केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय का आज वाणिज्य शाखा में प्रदेश में डंका बज रहा है. इस महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्टेट टॉपर होने का बहुमान प्राप्त किया है. महाविद्यालय की सुख सुविधाओं में भी गत कुछ वर्षो में काफी बढोतरी हुई है. कॉलेज के वार्षिक आयोजन भी चर्चित रहते हैं. उनमें व्याख्यानमाला तथा अन्य आयोजन का समावेश है.

Related Articles

Back to top button