मुख्य समाचारविदर्भ

सोंटू जैन कल करेगा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण

नागपुर/दि.13– अंतर्राष्ट्रीय ऑनलाइन सट्टा बुकी सोंटू उर्फ अनंत जैन की जमानत याचिका को सुप्रीम कोर्ट द्बारा खारिज किए जाने के बाद अब सोंटू जैन कल शनिवार को नागपुर अपराध शाखा के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाला है. जिसके लिए उसने अपनी ओर से तमाम तैयारियां कर ली है और वह कल सीधे अपराध शाखा के कार्यालय में हाजिर होगा, ऐसी जानकारी पुलिस सूत्रों के जरिए मिली है.
बता दें कि, फर्जी ऑनलाइन गेमिंग एप बनाकर देशभर में हजारों लोगों के साथ करोडों रुपयों की जालसाजी करने वाला सट्टा बुकी सोंटू जैन पुलिस की पकड में आने से पहले ही फरार हो गया था. जिसकी विगत लंबे समय से तलाश चल रही है. जांच के दौरान पता चला कि, सोंटू जैन के पास करोडों रुपए की संपत्ति है, जो उसने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों व नौकरों के नाम पर खरीदकर रखी है. इसके अलावा सोंटू जैन ने करोडों रुपए की नगद रकम भी कहीं पर छिपाकर रखी है. ज्ञात रहे कि, सोंटू जैन के गोंदिया स्थित घर पर मारे गए छापे के दौरान पुलिस ने 15 किलो सोना, 300 किलो चांदी व 18 करोड रुपए की नगद रकम जब्त करने के साथ ही करीब 100 करोड रुपए की संपत्ति से संबंधित दस्तावेज जब्त किए थे. पुलिस की गिरफ्त में आने से बचने हेतु सोंटू जैन ने पानी की तरह पैसा खर्च करते हुए गिरफ्तारी पूर्व जमानत हासिल की थी. परंतु उसकी नियमित जमानत का आवेदन नीचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक खारिज हो गया है. ऐसे में अब सोंटू जैन के समक्ष पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के अलावा अन्य कोई पर्याय नहीं बचा है.

Related Articles

Back to top button