महाराष्ट्रमुख्य समाचार

स्वास्थ्य कारणों के चलते नवाब मलिक को मिली जमानत

17 माह बाद सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत

* ईडी ने नहीं उठाई कोई आपत्ति, 2 माह के लिए होंगे रिहा
मुंबई दि.11– फरवरी 2022 से मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते जेल में बंद रहने वाले राज्य के पूर्व मंत्री व राकांपा नेता नवाब मलिक को वैद्यकीय कारणों के चलते सुप्रीम कोर्ट ने 2 माह के लिए अंतरिम जमानत देना मंजूर किया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, वैद्यकीय आधार पर नवाब मलिक को जमानत दिए जाने का ईडी ने भी सुप्रीम कोर्ट में कोई विरोध नहीं किया. जिसके चलते राकांपा नेता व पूर्व मंत्री नवाब मलिक की करीब 17 माह बाद 2 माह के लिए जेल से रिहाई मिलने जा रही है.
बता दें कि, राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार के रहते समय ही तत्कालीन मंत्री नवाब मलिक को ईडी द्बारा गिरफ्तार करते हुए जेल में डाल दिया गया था. वे उस समय भाजपा को लेकर काफी मुखर हुआ करते थे. साथ ही भाजपा ने भी नवाब मलिक को कई बार देशद्रोही संबोधित किया था. वहीं विगत दिनों राकांपा में हुई दोफाड के बाद नवाब मलिक के जेल से बाहर आने को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई थी. परंतु नवाब मलिक द्बारा शरद पवार और अजित पवार में से राकांपा के किस गुट का साथ दिया जाता है. यह अनिश्चित था. वहीं इस बीच नवाब मलिक की ओर से वैद्यकीय कारणों के चलते सुप्रीम कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की गई. जिस पर आश्चर्यजनक रुप से ईडी ने भी कोई आक्षेप नहीं लिया. जिसके चलते नवाब मलिक को दो माह के लिए अंतरिम जमानत देना मंजूर हो गया है.

Related Articles

Back to top button