अमरावतीमुख्य समाचार

होटल द्वारका में लूटमार और तोड़फोड़

दो अज्ञात ने खाने-पीने के बाद गल्ले को लूट लिया

  • होटल मैनेजर यादव के गले पर चाकू से हमला

  • सनसनीखेज घटना से होटल जगत में हड़कंप

  • स्थानीय पुलिस के साथ ही एलसीबी लगी खोजबीन में

परतवाड़ा/अचलपुर दि ५ – ग्राहक बनकर होटल में आये दो युवकों द्वारा बिल मांगने पर होटल के मैनेजर पर चाकू से हमला कर गल्ला लूट लिया गया और भारी तोड़फोड़ कर लुटेरे युवक बाइक पर फरार हो गए.
उक्त सनसनीखेज घटना स्थानीय बैतूल रोड स्थित होटल द्वारका रेस्टॉरेन्ट एंड वाइन बार मे घटित हुई.मामला 3 दिसंबर, गुरुवार को शाम करीब सात बजे का बताया जाता है.इस संदर्भ में द्वारका होटल के संचालक सचिन जैस्वाल और मैनेजर सुदेश यादव ने परतवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई है.संभवत परतवाड़ा-अचलपुर जुड़वाशहर में किसी बार को हथियार के बल पर लूटने का यह पहला ही मामला है.प्रत्यक्षदर्शिओ के अनुसार दोनों लुटेरों के हाथ में घातक हथियार थे.इसमें से एक ने चाकू से मैनेजर यादव के गले पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया.लूटमार और तोड़फोड़ का पूरा घटनाक्रम होटल में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है. दोनों अज्ञात लुटेरे 25 से 30 वर्ष उम्र के दिखाई दे रहे , इसमें से एक ने सर पर कनटोपा पहन रखा है.शाम को होटल में प्रवेश करने के बाद दोनों युवक होटल में पीछे की ओर बने खुले प्रांगण में बैठे और वेटर को शराब व खाने का आर्डर दिया. दोनों का बिल 600 रुपये हुआ था.जब दोनों काउंटर से जाने लगे तो मैनेजर ने बिल देने को कहा, तब तू हमे जानता नही क्या , हम कौन है , तुझे बिल चाहिए तो ये ले.ऐसा कहकर पहले तो दोनों में से एक नए कुछ रुपये काउंटर पर फेके और तत्काल पैंट की जेब से चाकू निकाल के तोड़फोड़ शुरू कर दी.मैनेजर यादव के गले पर चाकू से हमला कर दिया.होटल का करीब 15 से 20 हजार का नुकसान कर दोनों ने गल्ले में रखे  करीब 6 हजार रुपये भी लूट लिए .होटल से बाहर निकलने के बाद दोनों बाइक पर बैतूल रोड, बहिरम की ओर फरार हो लिए.इस सन्दर्भ में पुलिस ने लूटमार, डकैती , जानलेवा हमला और तोड़फोड़ करने के लिए भादवी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है.स्थानीय परतवाड़ा  पुलिस ने 3 दिसंबर को अपनी स्टाइल में खोजबीन करने का ड्रामा किया लेकिन उनके हाथ मे कुछ भी नही लगा.कल 4 दिसंबर को जिला अपराध अन्वेषण शाखा की टीम होटल द्वारका पहुंची , पुलिस अधिकारियों ने पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी पर देखा .अब पुलिस सरगर्मी से अपराधियो की खोज में जुटी है.इस घटना को लेकर शहर के होटल-बार व्यवसायियो में भय व्याप्त है.

Related Articles

Back to top button